चित्रकूट: जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना योद्धाओं का लोगों ने फूलों से स्वागत किया. ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही पुलिस टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दौरे पर थे, तभी लोगों ने फूलों की वर्षा की.
शहर कोतवाली अंतर्गत सर्विलांस पुलिस टीम की ओर से शहर में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दौरे पर थे तभी ग्रामीणों ने उनपर फूलों की वर्षा कर उनको प्रोत्साहित किया. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने भी सिर झुका कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही अपने घरों की छतों, दरवाजों पर खड़े लोगों ने पुलिस का अभिवादन पुलिस के जयकारों के साथ भी किया.
जनता से पुलिसकर्मियों को जिस तरह का सहयोग मिल रहा है, वह काफी सराहनीय है. आशा है भविष्य में भी लोगों से ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा और जनपद कोरोना मुक्त बना रहेगा. आज शहरों से कस्बों तक लोग कोरोना से बचाव के लिए जागरूक हैं. ग्रामीण भी गमछा और मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.
-बलवन्त चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक