चित्रकूट: जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लाइव प्रसारण चल रहा था. कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला समेत विकास कार्य से जुड़े तमाम अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे.
सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिली राहत
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत निर्मित पूर्ण आवासों के लाभार्थियों को चाबी वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री नंद गोपाल के साथ ही मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, विकास कार्य से संबंधित अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे. प्रदेश के 65 जनपदों में कार्यक्रम कर लाइव प्रसारण किया गया.
इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर/चित्रकूट: CAA विरोध के मद्देनजर जिले में जुमे की नमाज के बाद पुलिस बल तैनात
आज का दिन है विशेष
प्रभारी मंत्री नंद गोपाल ने कहा कि प्रदेश में करीब 50,000 से अधिक लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई. पूर्ववर्ती सरकारों ने दलितों का चोला पहनकर वोट लेने का काम किया है. गरीब लोगों का कभी ख्याल नहीं रखा. हमारी सरकार जाति विशेष पर नहीं बल्कि सबका ध्यान रखती है और विकास करती है.