चित्रकूटः जिले के मानिकपुर रेलवे जंक्शन के पुल के पास चलती ट्रेन में यात्रियों के सवार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेन को पुल के पास चेन पुलिंग कर रोक दिया गया. फिर कुछ लोग ट्रेन से उतरकर पुल के पास बाजार से सामान खरीदने लगे. इतने में ही ट्रेन चल पड़ी और जल्दबाजी में यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगे. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों तथा अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को प्रदेश में लाया जा रहा है. इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. रेलवे स्टेशन के पास बने पुल पर वाराणसी जा रही ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया. वहीं ट्रेन के रुकने के बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर बाजार में सामान खरीदने चले गए.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : चित्रकूट के एक गांव में लगी आग, 47 मकान जल कर राख
10 से 15 मिनट ट्रेन के रुकने के बाद जब ट्रेन वापस चल दी तो जल्दबाजी में यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने लगे. गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं गौर करने वाली बात यह रही की इन यात्रियों का स्वास्थ्य परिक्षण नहीं हुआ है और ये खुले आम बाजार में सामान खरीद रहे थे. दूसरी तरफ ट्रेन में तैनात जीआरपी के जवानों को इस बात का पता ही नहीं चला.