चित्रकूट: पाकिस्तान से आए टिड्डियों का दल जिले के विकास खंड के गांव एलाहा बढ़ैया पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने ताली ताली और धुआ कर उन्हें गांव से बाहर भगाने की कोशिश की. वहीं पहुंची कृषि विभाग की टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से रसायनिक घोल का छिड़काव किया. बता दें कृषि विभाग ने जनपद में टिड्डी दल के आने की चेतावनी पहले ही दे दी थी.
कृषि विभाग की टीम ने टिड्डियों के दल पर रात्रि 11:00 बजे ही रसायनिक छिड़काव करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया, जहां इन टिड्डियों के ऊपर लगातार रसायनिक छिड़काव किया गया. यह टिड्डी दाल लगभग एक से डेढ़ किलो मीटर की परीधि में फैला है. जिसे भगाने के लिए कृषि विभाग, फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है.
आपको बता दें कि टिड्डी दल आमतौर पर नदी, झील, तालाब किनारे हरियाली वाले स्थानों पर अधिक हमला करते हैं. कद्दू वर्गीय फल, सब्जी आदि को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान से आया यह टिड्डियों का दल का भारत में फसलों फलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है.
यह टिड्डी दल पाकिस्तान की तरफ से आई है और प्रयागराज में बहुत मात्रा में थी, जहां पर भारत सरकार के द्वारा भेजी गई टीम ने इनके ऊपर रसायनिक छिड़काव किया, जिसके बाद कुछ दल चित्रकूट के गांव एलाहा बढ़ैया पहुंचा है, जहां पर हम लोग क्लोरोफारिफास नामक रसायन का छिड़काव कर रहे हैं.
टी.पी. शाही, कृषि उपनिदेशक