चित्रकूटः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे एक दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे. मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन जल्द ही भारत में उपलब्ध हो जाएगी. प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
चित्रकूट को मेडिकल हब बनाने की तैयारी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि चित्रकूट को मेडिकल हब बनाने की तैयारी चल रही है. केंद्र व राज्य सरकार मिलकर चित्रकूट को स्वास्थ्य की दृष्टि में बढ़ावा देने के लिए विचार कर रही है. क्योंकि चित्रकूट एक पर्यटक स्थल है और यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है.
दूसरे चरण में दो करोड़ फ्रंटलाइन वालंटियर को दी जाएगी वैक्सीन
राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत में जल्द उपलब्ध होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैब में जाकर वैज्ञानिकों से बात भी की है. कोरोना वैक्सीन के आते ही प्रथम चरण में सबसे पहले एक करोड़ हेल्थ वर्करों कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण में दो करोड़ फ्रंटलाइन वालंटियर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि वैक्सीन रखने के लिए सरकारें कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था के साथ-साथ उसे लाने और ले जाने की सुविधाओं में भी लगी हुई हैं.
30 करोड़ वैक्सीन रखने की तैयारी जारी
राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि 30 करोड़ वैक्सीन रखने की क्षमता भी बढ़ाने की तैयारी चल रही है. वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य वर्कर के साथ उनके सपोर्ट में काम करने वाले वर्कर की भी ट्रेनिंग की तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हम लोगों को स्वयं बचाव करना है और 2 गज की दूरी व मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना है.