ETV Bharat / state

चित्रूकट: जिला पंचायत सदस्य के घर हमला, युवक की मौत, कई घायल

चित्रकूट में मामूली विवाद को लेकर जिला पंचायत सदस्य के घर पड़ोसी गांव लौढ़िया के 25-30 लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक की मौत हो गई. वहीं, दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.

चित्रूकट.
चित्रूकट.
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 2:37 PM IST

चित्रकूट: बीते शनिवार को देर शाम नए साल के जश्न के दौरान जिला पंचायत सदस्य के घर पड़ोसी गांव लौढ़िया के 25-30 लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मामला कर्वी कोतवाली के गांव सपहा का है.

दरअसल, कर्वी कोतवाली के सपहा गांव में शनिवार की देर शाम जिला पंचायत सदस्य के घर पर नव वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर पड़ोसी गांव लौढ़िया के 25-30 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. दोनों तरफ से हुए इस खूनी संघर्ष में दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

जानकारी देते एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय.

सपहा निवासी बीडीसी संगीता देवी पत्नी रामकिशोर के घर पर शनिवार की देर शाम नव वर्ष का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. इसी दौरान लौढ़िया के युवक लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और जश्न मना रहे लोगों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. लामबंद युवकों ने सपहा के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरु कर दिया. जश्न मना रहे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. युवकों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. मारपीट में रामराज, पूजा, सीमा समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान रामराज ने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है किसी बात को लेकर सपहा के लोगों का शनिवार की सुबह लौढ़िया के युवकों से विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई थी. जिसके बाद लौढ़िया के युवक लामबंद हुए और सपहा आकर हमला बोल दिया.

एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इसमें कई लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस तैनात कर द गई है.

इसे भी पढे़ं- जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

चित्रकूट: बीते शनिवार को देर शाम नए साल के जश्न के दौरान जिला पंचायत सदस्य के घर पड़ोसी गांव लौढ़िया के 25-30 लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मामला कर्वी कोतवाली के गांव सपहा का है.

दरअसल, कर्वी कोतवाली के सपहा गांव में शनिवार की देर शाम जिला पंचायत सदस्य के घर पर नव वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर पड़ोसी गांव लौढ़िया के 25-30 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. दोनों तरफ से हुए इस खूनी संघर्ष में दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

जानकारी देते एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय.

सपहा निवासी बीडीसी संगीता देवी पत्नी रामकिशोर के घर पर शनिवार की देर शाम नव वर्ष का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. इसी दौरान लौढ़िया के युवक लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और जश्न मना रहे लोगों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. लामबंद युवकों ने सपहा के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरु कर दिया. जश्न मना रहे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. युवकों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. मारपीट में रामराज, पूजा, सीमा समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान रामराज ने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है किसी बात को लेकर सपहा के लोगों का शनिवार की सुबह लौढ़िया के युवकों से विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई थी. जिसके बाद लौढ़िया के युवक लामबंद हुए और सपहा आकर हमला बोल दिया.

एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इसमें कई लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस तैनात कर द गई है.

इसे भी पढे़ं- जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.