ETV Bharat / state

चित्रकूट में ऐसे मनाया गया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव - chitrakoot news

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बडे़ धूम-धाम के साथ मनाया गया. दो दिन जन्माष्टमी पर्व होने के कारण 23 को वैष्णव और गृहस्थों और 24 अगस्त को साधू-संतों ने उपासना और संकल्प के साथ व्रत पूरा किया.

चित्रकूट में जन्माष्टमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 8:47 PM IST

चित्रकूट : जिले के सभी मठ, मंदिरों, पुलिस थानों और घरों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जन्माष्टमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई. जिले में यह पर्व लगातार 6 दिनों तक मनाया जायेगा. जिले के लगभग सभी मठ, मन्दिरों को आकर्षक झालरों से सजाया गया था. रात 12 बजते ही भगवान के जन्म होने पर घंटा-घड़ियाल और शंख बजाये जाने लगे.

चित्रकूट में जन्माष्टमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.

जनपद के सभी थानों और चौकियों में श्री कृष्ण का जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर ठाकुर जी की मूर्तियों की विशेष साज-सज्जा की गई थी. चित्रकूट भरत मन्दिर, रघुवीर मन्दिर, गायत्री पीठ सत्य पीठ, बांके बिहारी मन्दिर, चरखारी मन्दिर सहित सैकड़ों मठ और मन्दिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान मन्दिरों में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.

चित्रकूट : जिले के सभी मठ, मंदिरों, पुलिस थानों और घरों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जन्माष्टमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई. जिले में यह पर्व लगातार 6 दिनों तक मनाया जायेगा. जिले के लगभग सभी मठ, मन्दिरों को आकर्षक झालरों से सजाया गया था. रात 12 बजते ही भगवान के जन्म होने पर घंटा-घड़ियाल और शंख बजाये जाने लगे.

चित्रकूट में जन्माष्टमी के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई.

जनपद के सभी थानों और चौकियों में श्री कृष्ण का जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर ठाकुर जी की मूर्तियों की विशेष साज-सज्जा की गई थी. चित्रकूट भरत मन्दिर, रघुवीर मन्दिर, गायत्री पीठ सत्य पीठ, बांके बिहारी मन्दिर, चरखारी मन्दिर सहित सैकड़ों मठ और मन्दिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान मन्दिरों में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.

Intro:चित्रकूट रात्रि के 12:00 बजते ही घंटा घड़ियाल और गगनभेदी शंख ध्वनि से मठ मंदिर और पुलिस थाने ही नहीं बल्कि सारा शहर गुंजायमान हो उठा था घर घर से एक ही स्वर गगन में गूंजेवान हो रहा था भयो प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी -भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही सारा शहर हवन की महक से सुगंधित हो उठा। मठ मंदिरों पुलिस थानों और घर-घर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की खुशियां लोगों ने विधिवत हवन पूजन और कीर्तन भजन कर अपनी खुशियों का इजहार किया वही योगीराज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का त्योहार 23 व 24 अगस्त तक मनाया जाएगाBody:नन्द के आनन्द भयो ,जय कन्हैया लाल की

चित्रकूट। योगी राज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भक्तो ने बडे धूम धाम के साथ 23 व 24 अगस्त को मनाया दो दिन जन्माष्टमी पर्व होने के कारण 23 को वैष्णव व गृहस्थो एवं24 अगस्त को साधू संतो ने उपासना व संकल्प के साथ व्रत को पूरा किया व्रतियो ने सारा दिन निराहार रहकर रोहणी नक्षत्र पर्व भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने के उपरान्त विधविधान से पूजन अर्चन आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस खुशी के मौके पर भक्तो ने जमकर आतिशबाजी के साथ जमकर पटाखे छुडाये यह पर्व लगातार 6 दिनो तक मनाया जायेगा। धर्म नगरी के लगभग सभी मठ मन्दिरो को खूब सजाने के साथ ही प्रकाश की आकर्षक झाखियां तैयार की थी भगवान का जन्म होने पर घन्टा घडियाल व शंख बजाये जाने लगे। घर के बच्चो ने जमकर खुशिया मनाई इसी तरह जनपद क्षेत्र मे सभी थानो व चौकियो मे श्री कृष्ण का जन्म हर्षोल्लास के साथ् मनाया गया ठाकुर जी की मूर्तियो की विशेष साजसज्जा की थी इस उत्साह के बीच भगवान के जन्म पर सोहर दादर भजन र्कीतन के अलावा श्री कृष्ण की लीला मे श्रेष्ठ रासनृत्य के प्रर्दशन ने भक्तो को आनन्दित कर दिया। चित्रकूट भरत मन्दिर रघुवीर मन्दिर गायत्री पीठ सत्य पीठ बॉके बिहारी मन्दिर चरखारी मन्दिर सहित सैकडो मठमन्दिर जन्मोत्सव पर नैनाभिराम आलौकिक लग रहे थे। मन्दिरो का भव्य दर्शन करने के लिये भारी संख्या मे भक्तो का शैलाब इक्कठा रहा।
बाइट-,के पी दुबे(थाना प्रभारी निरीक्षक)
बाइट-कुन्ज बिहारी (पुजारी बिहारी चौक कृष्ण मंदिर)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.