चित्रकूटः जनवरी 2020 के पहले दिन ही मावा व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि तीन अज्ञात लोगों ने अपहरण करने के बाद हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
खोवा बेचने घर से निकला था व्यापारी
- मामला चित्रकूट मानिकपुर थाना क्षेत्र का है.
- रानीपुर गांव का ग्रामीण अंतिम कुशवाहा घर से मावा बेचने बाजार निकला था.
- बताया जाता है कि तीन अज्ञात लोगों ने रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया.
- अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया.
- अपहरण के बाद अंतिम कुशवाहा ने फोन पर अपने बेटे को घटना की जानकारी दी थी.
- मौके पर पहुंचे डीआईजी और एसपी इस मामले को रंजिश में हुई हत्या मान रही है.
- परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
एक सूचना मिली कि अंतिम कुशवाहा जो कि एक मावा व्यापारी थे. इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी. इसी के आधार जब खोजबीन शुरू की गई तो कटरा के जंगलों में एक शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त करायी गई तो शव की अंतिम कुशवाहा के रूप में पुष्टि हुई. फिरौती की कोई कॉल न आने के कारण मामला रंजिश का लग रहा है.
-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक , चित्रकूट