चित्रकूट: जिला चित्रकूट के गोबरिया प्राथमिक विद्यालय में एक अभिभावक ने मिड डे मील के मेन्यू को लेकर बीएसए प्रकाश सिंह से शिकायत कर दी. शिकायत पर गुस्साए विद्यालय की हेड टीचर और ग्राम प्रधान के भाई ने साथ मिलकर अभिभावक की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद पूरे प्रकरण में जांच के निर्देश दे देए गये हैं.
जानें पूरा मामला
- मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के गोबरिया प्राथमिक विद्यालय का है.
- चुन्नू यादव नाम के अभिभावक के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं.
- विद्यालय में मिड डे मील के मेन्यू के हिसाब से खाना न मिलने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह से की थी.
- इसकी जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने करवाई थी.
- इस कारण गुस्साए प्रधानाचार्य ने अभिभावक को स्कूल में बुलाकर उसकी पिटाई कर दी.
- ग्राम प्रधान के भाई सत्यनारायण ने भी उसकी पिटाई कर दी.
- इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
पीड़ित युवक ने शिवरामपुर चौकी में इसकी शिकायत की. शिकायत करने पर शिवरामपुर चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह ने स्कूल की आरोपी हेडटीचर से पीड़ित अभिभावक पर दबाव बनाकर आपस में समझौता करा दिया. वीडियो के आने के बाद चौकी इंचार्ज और विभाग के अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हुए हैं.
मामले पर जिलाधिकारी का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. उसमें जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. चाहे प्रधानाध्यापक हो या फिर ग्राम प्रधान का भतीजा हो.