चित्रकूट: कल्याण केंद्र की ओर से मानिकपुर स्थित बनवासी कल्याण आश्रम में गौरी पूजा और सुहागली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत लगभग नौ हजार से अधिक महिलाओं और कन्याओं को भोजन कराया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता बढ़ाना था. वहीं कुछ गांव के लोगों का आरोप है कि कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने के बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली गई.
- कल्याण केंद्र की ओर से मानिकपुर में गौरी पूजा और सोहगली कार्यक्रम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम में करीब नौ हजार से अधिक महिलाओं को भोज कराया गया.
- इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता बढ़ाना था.
- इस कार्यक्रम के लिए 5,100 महिलाओं और 108 कन्याओं को बुलाया गया था.
- वहीं इस कार्यक्रम में करीब नौ हजार लोगों को भोजन कराया गया.
महिलाओं ने लगाया लापरवाही का आरोप
- बराह माफी गांव की महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें चना और आई कार्ड देकर निमंत्रण दिया गया था.
- उनसे कहा गया कि आठ बजे बस आएगी और कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंचाएगी, जबकि दोपहर बाद तक कोई गाड़ी नहीं आई.