चित्रकूट: दीपावली में खाद्य सामग्री में मिलावट न हो इसके लिए प्रशासन सजग नजर आ रहा है. इसी कड़ी में आज का खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले के कस्बों में जाकर खाद्य सामग्री की खुली व सीलबंद सामग्री की दुकानों में छापामारी कर सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा है. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी की कार्रवाई की खबर सुनते ही दुकानदारों के दुकान के शटर बंद नजर आए.
त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग का छापा-
दीपावली का त्योहार आते ही मिलावटी खोवा की भरमार होने लगी है. इसी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा की टीम खोवा मंडी मानिकपुर और विवेक मिष्ठान ,सुरेश मिष्ठान जैसे चर्चित दुकानों में छापेमारी की है. आपको बता दे कि मानिकपुर खोवा मंडी से यूपी एमपी सहित कई प्रदेशों में खोवा की सप्लाई की जाती है. मानिकपुर में मिलावटी खोये मिलावटी मावे का कारोबार जोरों पर चालू है.
ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों से विभिन्न पहलुओं पर होगी पूछताछ: SSP कलानिधि नैथानी
खोया और मिष्ठानों में ही नहीं बल्कि बन्द सरसों की तेल के भी सेम्पल लिए जा रहे हैं, क्योकि निर्माता कम्पनी इसमें सरसों का तेल लिख कर बिलेन्डेड ऑइल (चावल के कने का तेल)निर्माता कम्पनी द्वारा धोखाधड़ी कर बेच जा रहा है. यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी ताकि ग्राहकों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके.
-लाल जीत यादव,खाद्य सुरक्षा अधिकारी