ETV Bharat / state

चित्रकूट में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौत

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:17 AM IST

road accident
सड़क हादसा

18:14 September 21

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अनुसूया रोड पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई व 22 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.

चित्रकूट में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई लोग घायल.

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मध्य प्रदेश बार्डर पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया. सती अनुसूया रोड पर झूरी नदी पुल के नीचे यात्रियों से भरा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.  

बता दें कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के सराय मीना गांव के रहने वाले दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु ट्रैक्टर में सवार होकर चित्रकूट के सती अनुसूया आश्रम जा रहे थे, जो मध्य प्रदेश में पड़ता है. सती अनसूया मोड़ के पास सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई. जिसकी वजह से 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है और दो लोगों की इलाज के लिए लाते वक्त चित्रकूट के जिला अस्पताल में मौत हो गई.

वहीं सात गंभीर सहित 22 लोगों को चित्रकूट के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडे व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल तुरंत घायलों का हालचाल जानने के लिए चित्रकूट के जिला अस्पताल पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने घायलों का हालचाल जानकर अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए उत्तम व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए हैं .

18:14 September 21

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अनुसूया रोड पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई व 22 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.

चित्रकूट में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई लोग घायल.

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मध्य प्रदेश बार्डर पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया. सती अनुसूया रोड पर झूरी नदी पुल के नीचे यात्रियों से भरा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.  

बता दें कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के सराय मीना गांव के रहने वाले दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु ट्रैक्टर में सवार होकर चित्रकूट के सती अनुसूया आश्रम जा रहे थे, जो मध्य प्रदेश में पड़ता है. सती अनसूया मोड़ के पास सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई. जिसकी वजह से 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है और दो लोगों की इलाज के लिए लाते वक्त चित्रकूट के जिला अस्पताल में मौत हो गई.

वहीं सात गंभीर सहित 22 लोगों को चित्रकूट के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडे व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल तुरंत घायलों का हालचाल जानने के लिए चित्रकूट के जिला अस्पताल पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने घायलों का हालचाल जानकर अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए उत्तम व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए हैं .

Last Updated : Sep 22, 2020, 3:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.