ETV Bharat / state

चित्रकूट: AC के पंखे में खराबी से ट्रेन की बोगी में लगी आग, जान माल सुरक्षित - चित्रकूट में एक ट्रेन में लगी आग

चित्रकूट जिले के मानिकपुर रेलवे स्टेशन में राजेंद्र नगर की ओर जा रही ट्रेन 3201 की एक बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे टेक्निकल टीम ने एसी के पंखे में खराबी से धुंआ उठने का कारण बताया है.

etv bharat
ट्रेन में लगी आग
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 10:48 AM IST

चित्रकूट: मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन में लोकमान्य तिलक से राजेंद्र नगर की ओर जा रही 3201 UP की बोगी नंबर B2 में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे टेक्निकल स्टाफ ने प्राथमिक जांच कर गाड़ी को आगे की ओर रवाना कर दिया. वहीं जांचकर्ताओं ने धुआं उठने का कारण वातानुकूलित मशीन के पंखे में आई खराबी बताया है.

ट्रेन में लगी आग.

ट्रेन की बोगी में लगी आग
चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन में लोकमान्य तिलक से राजेंद्रनगर की ओर जा रही ट्रेन 3201 UP की बोगी नंबर B2 में अचानक आग लग गई. कुछ लोगों ने ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग भी की. वहीं ट्रेन मानिकपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई, तभी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पहुंची. पुलिस की मदद से बोगी से निकल रहे धुएं को जानने के लिए टेक्निकल टीम को बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें:- चित्रकूट में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, निकाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे साधु-संत

एसी में खराबी से लगी आग
मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने जहां वातानुकूलित मशीन के पंखे मे आई खराबी के कारण धुंआ उठने का कारण बताया है, वहीं B2 बोगी का एसी बंद कर दिया गया और अगले आने वाले रेलवे स्टेशन प्रयागराज में सुधारने की बात कही गई.

आग लगने से कोई हताहत नहीं
यात्री अभिषेक ने बताया कि धुंआ निकलने की बात से पूरे बोगी में भगदड़ सी मच गई. कई लोगों ने ट्रेन की चेन भी खींची. वहीं रेलवे स्टेशन में जैसे ही ट्रेन खड़ी हुई, तभी यात्री बाहर प्लेटफार्म पर उतर गए और देखा कि ट्रेन के ऊपर से बहुत धुंआ निकल रहा था. तकनीकी कर्मचारियों ने जांच की है. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- भूंखे गोवंशों ने बाड़ा तोड़कर किसानों की फसल की चट, भुखमरी की कगार पर किसान

चित्रकूट: मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन में लोकमान्य तिलक से राजेंद्र नगर की ओर जा रही 3201 UP की बोगी नंबर B2 में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे टेक्निकल स्टाफ ने प्राथमिक जांच कर गाड़ी को आगे की ओर रवाना कर दिया. वहीं जांचकर्ताओं ने धुआं उठने का कारण वातानुकूलित मशीन के पंखे में आई खराबी बताया है.

ट्रेन में लगी आग.

ट्रेन की बोगी में लगी आग
चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन में लोकमान्य तिलक से राजेंद्रनगर की ओर जा रही ट्रेन 3201 UP की बोगी नंबर B2 में अचानक आग लग गई. कुछ लोगों ने ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग भी की. वहीं ट्रेन मानिकपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई, तभी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पहुंची. पुलिस की मदद से बोगी से निकल रहे धुएं को जानने के लिए टेक्निकल टीम को बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें:- चित्रकूट में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, निकाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे साधु-संत

एसी में खराबी से लगी आग
मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने जहां वातानुकूलित मशीन के पंखे मे आई खराबी के कारण धुंआ उठने का कारण बताया है, वहीं B2 बोगी का एसी बंद कर दिया गया और अगले आने वाले रेलवे स्टेशन प्रयागराज में सुधारने की बात कही गई.

आग लगने से कोई हताहत नहीं
यात्री अभिषेक ने बताया कि धुंआ निकलने की बात से पूरे बोगी में भगदड़ सी मच गई. कई लोगों ने ट्रेन की चेन भी खींची. वहीं रेलवे स्टेशन में जैसे ही ट्रेन खड़ी हुई, तभी यात्री बाहर प्लेटफार्म पर उतर गए और देखा कि ट्रेन के ऊपर से बहुत धुंआ निकल रहा था. तकनीकी कर्मचारियों ने जांच की है. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- भूंखे गोवंशों ने बाड़ा तोड़कर किसानों की फसल की चट, भुखमरी की कगार पर किसान

Intro:चित्रकूट से मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन में लोकमान तिलक से राजेंद्र नगर की ओर जा रही 3201 अप की बोगी नंबर B2 में आग लगने की बात को लेकर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे टेक्निकल स्टाफ ने प्राथमिक जांच कर गाड़ी को आगे की ओर रवाना कर दिया है ।वहीं जांचकर्ताओं ने धुआं उठने का कारण वातानुकूलित मशीन के पंखे में आई खराबी बताई गई है।फिलहाल ट्रेन रवाना कर अगले रेल्वे स्टेशन प्रयागराज रेलवे स्टेशन में सुधरने की बात कही गई है ।और एसी को पूर्णता बंद कर दिया गया है।


Body:जिला चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन में लोकमान तिलक से राजेंद्रनगर की ओर जा रही 3201की बोगी नंबर B2 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ यात्रियों ने बोगी में आग लगने की बात कही। कुछ लोगों ने गाड़ी खड़ी करने के लिए ट्रेन की चेन पुलिंग भी की। वहीं ट्रेन मानिकपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई तभी भगदड़ के बीच पहुची आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के सहयोग से बोगी से निकल रहे धुएं के कारण को जानने के लिए टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे टेक्निकल टीम ने जहां वातानुकूलित मशीन के पंखे में आई खराबी के कारण निकले धुंए को बताया है ।वही B2 बोगी का एसी बंद कर गाड़ी को अगले आने वाले रेलवे स्टेशन प्रयागराज में सुधारने की बात कही गई है।
यात्री अभिषेक ने बताया कि धुआ निकलने की बात से पूरे बोगी में भगदड़ सी मच गई ।कई लोगों ने ट्रेन की चेन भी खींची ।वहीं रेलवे स्टेशन में जैसी ही ट्रेन खड़ी हुई यात्री बाहर प्लेटफार्म पर उतर गए और देखा कि ट्रेन के ऊपर से बहुत धुँआ निकल रहा था ।पर हमें अंदर बोगी में बैठने धुआं की महक अंदर बैठने पर नहीं मिल रही थी ।फिलहाल तकनीकी कर्मचारियों ने जांच की है ।और मौके पर सहायता के लिए पुलिस भी पहुंच गई थी। किसी की भी हताहत होने की बात नहीं कही गई है ।वहीं मैहर से पटना की ओर यात्रा कर रही महिला यात्री ने बताया कि हमें तो कुछ पता ही नहीं था ।भगदड़ होने से ट्रेन में धुंआ की बात का पता चला पर अब तकनीकी स्टाफ ने हमें आश्वस्त कर दिया है ।अब सब कुछ ठीक है और आगे आने वाले स्टेशन में दुबारा से
मरम्मत की जाएगी।

बाइट-अभिषेक(यात्री)
बाइट- प्रज्ञा(यात्री)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.