चित्रकूट: जिले के रैपुरा थाना में स्वयंसेवी संस्था के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. दोनों कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी की थी. भाजपा के बूथ अध्यक्ष पंकज तिवारी के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया
भाजपा के बूथ अध्यक्ष पंकज तिवारी ने मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला को मामले से अवगत कराया. विधायक आनंद शुक्ला ने पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार से बात की. उक्त दोनों व्यक्तियों के ऊपर IPC की धारा 504, 506, 124-A व सूचना प्रॉद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.
दोनों समाज सेवी संस्था आभाष महासंघ के कार्यकर्ता हैं. कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी की थी. दोनों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है.
-आनंद शुक्ला, विधायक भाजपा