चित्रकूटः मानिकपुर विकासखंड के सरैंया में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने शुक्रवार को कर्वी-मानिकपुर मुख्यमार्ग पर जाम लगा दिया. इसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिला और पुरुष किसान शामिल रहे. वहीं पुलिस अधिकारियों के द्वार समय पर खाद मिलने के आश्वासन पर जाकर धरना समाप्त हुआ.
बताया जा रहा है कि जिले में लगातार किसान एक माह से लाइन मे लगकर अपनी धान की फसलों के लिए खाद लेने को परेशान हैं. लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और उनकी फसलों में यूरिया खाद डालने का समय भी निकला जा रहा है. इससे परेशान किसानों ने आजिज आकर चक्का जाम कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर सरैंया चौकी प्रभारी और प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने किसानों को खाद वितरण का आश्वासन दिया और खाद गोदाम भी गए. वहीं खाद वितरक कर्मचारियों ने तकनीकी खराबी बताकर पुनः अगले दिन खाद वितरण का आश्वासन किसानों को दिया, जिसके बाद मायूस किसानों ने जाम को हटा लिया.
इस दौरान प्रदर्शन के लिए दूरदराज से आए किसानों ने बताया कि वे तीन दिन से सुबह 6 बजे से लाइन में लगते हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है. वहीं बारिश भी होती है और ऐसे में पूरा-पूरा दिन बैठने के बाद भी हाथ खाली रहते हैं. अगर खाद न मिली तो हम किसानों का काफी नुकसान हो जाएगा और हम उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे.