ETV Bharat / state

चित्रकूटः टिकरिया स्टेशन के विस्तारीकरण का लोकार्पण - चित्रकूट में स्टेशनों का निरीक्षण

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के साथ मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चित्रकूट जिले के आखिरी रेलवे स्टेशन टिकरिया पहुंचकर विस्तारित कार्य का उद्घाटन किया और बच्चों के बाल उद्यान का फीता काटकर वृक्षारोपण किया.

etv bharat
टिकरिया रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:49 AM IST

चित्रकूटः पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक ने शनिवार को मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के तमाम अधिकारी शामिल हुए. यह निरीक्षण मानिकपुर रीवा रेल खंड से प्रारंभ हुआ. निरीक्षण के दौरान अपनी विशेष ट्रेन से उन्होंने जगह-जगह रुककर रेल क्रॉसिंग और गैंग मैन के लिए बने रेस्ट रूम का उद्घाटन किया. वहीं महा प्रबंधक ने चित्रकूट के टिकरिया रेलवे स्टेशन में हुए विस्तारित कार्य के लिए शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया. इस दौरान सांसद आरके सिंह पटेल भी मौजूद रहे.

टिकरिया रेलवे स्टेशन का हुआ विस्तारीकरण.

यात्रियों के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था
रेल प्रबंधक ने कहा कि टिकरिया रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण किया गया है. यहां पर बने स्टाफ रेलवे क्वार्टर के साथ ही आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह बैठने के लिए कुर्सियां, टीन शेड, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं किसी भी यात्री को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े इसका ख्याल रखा गया है. महाप्रबंधक ने कहा कि जो यात्रियों और कर्मचारियों के लिए काम हुआ है यह उच्च कोटि का हुआ है. वहीं उन्होंने बांसा पहाड़ रेलवे स्टेशन के विस्तारी करण की भी बात कही.

यह भी पढ़ेंः-बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के सपनों पर फिरा पानी, फसलों को भारी नुकसान

आज वार्षिक निरीक्षण किया गया है बांसा पहाड़ रेलवे स्टेशन का भी विस्तारीकरण किया जाएगा. रेल बोर्ड के कुछ निर्धारित नियम होते हैं इसके तहत हमने अधिकारियों से इस संबंध में बात भी की है. हमने यह भी बात की है कि कितनी गाड़ी इस स्टेशन पर रोक सकते हैं. यहां पर यात्रियों की यात्रा करने की संख्या और बिकने वाले टिकट के हिसाब से और यात्रियों की जरूरत के हिसाब से होता है. यहां पर अगर ट्रेन रोकने की जरूरत है, तो जल्द बासा पहाड़ रेल्वे स्टेशन को विस्तारित कर यहां ट्रेनों का ठहराव भी किया जाएगा.
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक

चित्रकूटः पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक ने शनिवार को मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के तमाम अधिकारी शामिल हुए. यह निरीक्षण मानिकपुर रीवा रेल खंड से प्रारंभ हुआ. निरीक्षण के दौरान अपनी विशेष ट्रेन से उन्होंने जगह-जगह रुककर रेल क्रॉसिंग और गैंग मैन के लिए बने रेस्ट रूम का उद्घाटन किया. वहीं महा प्रबंधक ने चित्रकूट के टिकरिया रेलवे स्टेशन में हुए विस्तारित कार्य के लिए शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया. इस दौरान सांसद आरके सिंह पटेल भी मौजूद रहे.

टिकरिया रेलवे स्टेशन का हुआ विस्तारीकरण.

यात्रियों के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था
रेल प्रबंधक ने कहा कि टिकरिया रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण किया गया है. यहां पर बने स्टाफ रेलवे क्वार्टर के साथ ही आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह बैठने के लिए कुर्सियां, टीन शेड, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं किसी भी यात्री को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े इसका ख्याल रखा गया है. महाप्रबंधक ने कहा कि जो यात्रियों और कर्मचारियों के लिए काम हुआ है यह उच्च कोटि का हुआ है. वहीं उन्होंने बांसा पहाड़ रेलवे स्टेशन के विस्तारी करण की भी बात कही.

यह भी पढ़ेंः-बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के सपनों पर फिरा पानी, फसलों को भारी नुकसान

आज वार्षिक निरीक्षण किया गया है बांसा पहाड़ रेलवे स्टेशन का भी विस्तारीकरण किया जाएगा. रेल बोर्ड के कुछ निर्धारित नियम होते हैं इसके तहत हमने अधिकारियों से इस संबंध में बात भी की है. हमने यह भी बात की है कि कितनी गाड़ी इस स्टेशन पर रोक सकते हैं. यहां पर यात्रियों की यात्रा करने की संख्या और बिकने वाले टिकट के हिसाब से और यात्रियों की जरूरत के हिसाब से होता है. यहां पर अगर ट्रेन रोकने की जरूरत है, तो जल्द बासा पहाड़ रेल्वे स्टेशन को विस्तारित कर यहां ट्रेनों का ठहराव भी किया जाएगा.
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.