चित्रकूट: जनपद में शनिवार को जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, भूसा बैंक के संदर्भ में रसिन ग्रामपंचायत पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी गांवों में भूसा बैंक खोलने की बात कर ग्रामीण किसानों को ज्यादा से ज्यादा भूसा इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही ऐसे किसानों को चिन्हित किया जिन्होंने 150 कुंतल भूसा गोवंशों के लिए दान किया है.
रसिन ग्रामपंचायत पुहंचे जिलाधिकारी ने गोशाला का जायजा लिया और गोवंशों को केले खिलाए. साथ ही गोवंश संरक्षण हेतु भूसा बैंक में निःशुल्क भूसा अभियान कार्यक्रम के तहत, गोशाला में 150 कुंतल भूसा दान देने वाले किसानों को चिन्हित भी किया. जिसमें ऐसे किसानों को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया जाएगा जो जनपद में स्वयं आगे बढ़ कर गोवंशों के लिए भूसा दान कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि इस विशेष अभियान से लोग अपनी पुरानी परम्परों से जुड़ेंगे और गोसेवा करेंगे. साथ ही लोग गोसेवा के प्रति जागरूक होंगे क्योंकि गोसेवा ही गोविंद सेवा है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव अभियान चला कर स्वेच्छा से भूसा दान करवाया जा रहा है. इस कड़ी में अब तक जनपद में 1289 कुंतल भूसा किसानों ने स्वेच्छा से दान किया है. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गोशाला का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करा दिया जाए जिससे गायों के लिए कोई असुविधा ना हो.