ETV Bharat / state

चित्रकूट : अस्पताल में मरीजों से ज्यादा हैं आवारा कुत्ते, हर वक्त बना रहता है खतरा

जिला अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है और स्टाफ नदारद रहता है. हालात ऐसे हैं कि मरीज के तीमारदारों को वार्ड बॉय का काम करना पड़ रहा है. चारों तरफ फैली गंदगी के कारण मरीजों को संक्रमण जैसी बीमारियों का डर सताता रहता है. साथ ही जिला अस्पताल को आवारा कुत्तों ने अपना घर बना रखा है, जो यहां आने वाले मरीजों और नवजातों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

गंदगी से रहता है संक्रमण का खतरा
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 7:39 PM IST

चित्रकूट : जिला अस्पताल की बदहाली और लचर व्यवस्था यहां सरकारी दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. लाखों रुपयों का बजट मिलने के बाद भी हालत यह है कि मरीज के तिमारदारों को ही वार्ड बॉय का काम करना पड़ रहा है. स्टाफ नर्स अस्पताल पहुंचकर महज खाना पूर्ति कर रही हैं और डॉक्टर दिन में एक बार बस चेहरा दिखाने आते हैं. अस्पताल में मरीज कम और आवारा कुत्ते ज्यादा हैं, जिसके चलते हर वक्त यहां मरीजों और नवजातों के लिए खतरा बना रहता है.

जिला अस्पताल में गंदगी से बना रहता है संक्रमण का खतरा.

चित्रकूट जिला अस्पताल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. बात सफाई की करें तो मरीजों को शौच क्रिया के लिए अस्पताल के बाहर जाना पड़ता है, क्योंकि अस्पताल के सारे शौचालय गन्दे हैं. इससे पूरे अस्पताल में बदबू फैल रही है और यह बात सीएमएस भी मान रहे हैं. अस्पताल में बने जच्चा-बच्चा वार्ड और केंद्र के इर्द-गिर्द कुत्तों की भरमार है, जो नवजातों को कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. वहीं इस गंदगी से नवजातों को कई बीमारियों का भी खतरा बना रहता है.

इसे लेकर सीएमएस एसएनमिश्रा मानते हैं कि अस्पताल में कुत्तों से गंदगी फैल रही है. साथ ही अस्पताल में बने शौचालय भी पूरी तरह खराब होकर अस्पताल में गंदगी फैला रहे हैं. वहीं वार्ड बॉय का बचाव करते हुए सीएमएस ने कहा कि हमारे पास स्टाफ है और वो मरीजों का ध्यान भी रखते हैं. स्ट्रेचर ले जाते समय तीमारदार कभी उनकी मदद कर बोतल पकड़ लेते हैं, तो इसमें बुराई ही क्या है.

चित्रकूट : जिला अस्पताल की बदहाली और लचर व्यवस्था यहां सरकारी दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. लाखों रुपयों का बजट मिलने के बाद भी हालत यह है कि मरीज के तिमारदारों को ही वार्ड बॉय का काम करना पड़ रहा है. स्टाफ नर्स अस्पताल पहुंचकर महज खाना पूर्ति कर रही हैं और डॉक्टर दिन में एक बार बस चेहरा दिखाने आते हैं. अस्पताल में मरीज कम और आवारा कुत्ते ज्यादा हैं, जिसके चलते हर वक्त यहां मरीजों और नवजातों के लिए खतरा बना रहता है.

जिला अस्पताल में गंदगी से बना रहता है संक्रमण का खतरा.

चित्रकूट जिला अस्पताल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. बात सफाई की करें तो मरीजों को शौच क्रिया के लिए अस्पताल के बाहर जाना पड़ता है, क्योंकि अस्पताल के सारे शौचालय गन्दे हैं. इससे पूरे अस्पताल में बदबू फैल रही है और यह बात सीएमएस भी मान रहे हैं. अस्पताल में बने जच्चा-बच्चा वार्ड और केंद्र के इर्द-गिर्द कुत्तों की भरमार है, जो नवजातों को कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. वहीं इस गंदगी से नवजातों को कई बीमारियों का भी खतरा बना रहता है.

इसे लेकर सीएमएस एसएनमिश्रा मानते हैं कि अस्पताल में कुत्तों से गंदगी फैल रही है. साथ ही अस्पताल में बने शौचालय भी पूरी तरह खराब होकर अस्पताल में गंदगी फैला रहे हैं. वहीं वार्ड बॉय का बचाव करते हुए सीएमएस ने कहा कि हमारे पास स्टाफ है और वो मरीजों का ध्यान भी रखते हैं. स्ट्रेचर ले जाते समय तीमारदार कभी उनकी मदद कर बोतल पकड़ लेते हैं, तो इसमें बुराई ही क्या है.

Intro:एंकर--सूबे की सरकार के दावे को चित्रकूट के जिला अस्पताल की बदहाल और लचर व्यवस्था दावे की सारी पोल को खोल रही है लाखो रुपयों के बजट को स्वस्थ विभाग को देने के बावजूद हालात जस के तस है हालत ये है कि मरीज के साथ आये तिमंदारो को ही वार्ड बॉय का काम करना पड़ रहा है स्टाफ नर्स तो महज अस्पताल पहुच कर खाना पूर्ति कर रही है और डॉक्टर का आलम ये है कि एक बार सुबह आकर फिर दूसरे दिन ही आते है जिला अस्पताल में मरीज कम और आवारा कुत्ते ज्यादा है और तो और कुत्ते अस्पताल के जच्चा बच्चा केंद्र के ही इर्द गिर्द ही रहते है और नवजातों के साथ कोई भी अनहोनी कर सकते है ऐसे में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वस्थ मिशन के मंसूबे होंगे कैसे पूरे ।


Body:वी-ओ---चित्रकूट जिला अस्पताल की स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है अगर हम सफाई की बात करे तो मरीजो को सौच क्रिया के लिए बाहर अस्पताल के जाना पड़ रहा है क्यूकी अस्पताल के सारे शौचालय गन्दे है जिससे पूरे अस्पताल में बदबू फैल रही हैऔर यह बात सी एम एस भी मान रहे है अस्पताल में बने जच्चा बच्चा वार्ड और केंद्र के इर्द गिर्द कुत्तो की भरमार जो नवजातों को कभी भी हानि पहुचा सकते है यही कुत्तो की गंदगी से नवजातों को कई संक्रमित बीमारी नवजातों का स्वस्थ खराब कर सकते है पर स्वस्थ विभाग तो कुंभकर्णी नींद में सोयो किसी बड़ी वारदात होने का इंतजार कर रहा है
सी ऍम एस -एस एन मिश्रा ये तो मन रहे हैं कि अस्पताल में कुत्तो के द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है और अस्पताल में बने शौचालय पूरी तरह खराब हो कर अस्पताल में गंदगी फैल रही है पर अभी तक कोई भी इनका इंतजाम नही कर सके है सी एम एस ने कहा वार्ड बॉय का बचाव करते हुए कहा कि हमारे पास वार्ड बॉय का स्टाफ है और वो मरीजो का ध्यान भी रखकर उनको सभी सेवाएं भी देते है स्ट्रेचर लेजाते समय तिमंदारो द्वारा कभी उनकी मदद कर बोतल पकड़ लेते है इसमें बुराई ही किया है । पर सी एम एस साहब वीडियो तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है अस्पताल में यहाँ वहां मरीजो को ले जाते हुए मरीजो के साथ वाले तिमंदार तो है पर आप का वार्ड बॉय कही पर दिखाई नही पड़ रहा है
ऐसे में कैसे होंगी शासन की मंशा पूरी कैसे मिल पायेगा गरीब जनता को सरल शुलभ स्वस्थ सुविधाये


Conclusion:बाइट-सम्मो( मरीज)
बाइट भैरोप्रसाद(तिमंदार)
बाइट एस एन मिश्रा (सी एम एस चित्रकूट)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.