चित्रकूट: पद्म विभूषण से सम्मानित व तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी जय मिश्रा पर बीते 27 फरवरी को मिर्जापुर के थाना लालगंज में दर्ज पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. उन पर छात्र के साथ दुराचार करने का आरोप है. लेकिन फिलहाल तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज चित्रकूट दिव्यांग विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोपी जय मिश्रा को विश्वविद्यालय में प्रवेश न करने देने की भी मांग की है. चित्रकूट जनपद के रहने वाले पद्मभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज के उत्तराधिकारी जय मिश्रा पर मिर्जापुर में बीते 13 फरवरी को कथा के दौरान उनके ही शिष्य ने अप्राकृतिक यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. जिसका मुकदमा 27 फरवरी को आरोपी जय मिश्रा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में लालगंज थाने में दर्ज किया गया था. लेकिन घटना के करीब 2 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित छात्र के परिजन अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
यहां तक की मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक आरोपी जय मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे पीड़ित के परिजन और उनके सहयोगी छात्रों ने प्रशासन पर मामले को रफा दफा करने का गंभीर आरोप लगाया है. जिस पर चित्रकूट जनपद के दिव्यांग विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने पीड़ित छात्र को न्याय दिलाने के लिए संकेतिक भाषा में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है और आरोपी जय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है.
इसे भी पढ़ें - क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात क्लर्क का रिश्वत लेते सामने आया वीडियो
वहीं, दिव्यांग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मुकुंद मोहन पांडे के पीड़ित छात्र की मदद करने पर पुलिस जांच के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य सहित कई अन्य लोगों ने प्रोफेसर डॉक्टर मुकुंद मोहन पांडे पर कई गंभीर व गलत बयानबाजी भी की थी. जिससे नाराज होकर प्रोफेसर डॉ. मुकुंद मोहन पांडे ने अपने शिक्षक साथियों और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आज विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि दिव्यांग विश्वविद्यालय को अराजकता के माहौल में खड़ा कर दिया गया है.
आरोपी जय मिश्रा के साथ कई अराजक लोग दिव्यांग विश्वविद्यालय में हस्तक्षेप करते हैं और उनके खिलाफ गलत बयानबाजी करते हैं. जब चाहे मन मुताबिक दिव्यांग विश्वविद्यालय को बंद कर दिया जाता है. जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसलिए आज दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलाधिपति से मिलकर आरोपी जय मिश्रा और उनके साथियों को दिव्यांग विश्वविद्यालय में प्रवेश न दिए जाने की मांग की है .
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप