चित्रकूट: मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र में भाई ने चचेरी बहन की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद भाई ने इससे छुटकारा पाने के लिए बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मामला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां चचेरे भाई-बहन की बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ महीनों पहले चचेरी बहन की शादी हुई थी. इसके बाद भी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा. दिसंबर 2019 में भाई की शादी हो गई. इसके बाद से वह चचेरी बहन से दूरी बनाने लगा. लेकिन चचेरी बहन इसके लिए तैयार नहीं थी.
पत्थर से कुचलकर बहन को मार दिया
इसके बाद युवक ने बहन की हत्या की साजिश रची. बीती चार फरवरी को भाई उसे ससुराल से गंगा नहलाने के बहाने ले गया. युवक ने देवांगना घाटी पर पत्थरों से कुचलकर बहन की हत्या कर दी. अगले दिन जब महिला घर नहीं पहुंची तो ससुराल वालों ने उसकी तलाश शुरु की. युवक को फोन करने पर उसका फोन नहीं लग रहा था.
यह भी पढ़ें- गैस रिसाव से हुई मौत के मामले में जांच कमेटी ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
पुलिस ने नहीं दिखाई सक्रियता
इस पर ससुरालवालों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. ससुराल वालों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई सक्रियता नहीं दिखाई. बुधवार को महिला का शव पड़ा मिला.
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव मिलने के बाद आरोपी भाई ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.