ETV Bharat / state

चित्रकूट: कड़ी सुरक्षा के बीच मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी

मानिकपुर विधानसभा 237 उपचुनाव की गिनती भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. दरअसल मतगणना 8 बजे से शुरू होनी थी लेकिन तकनीकी खामियों के चलते देरी से शुरु हुई.

मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना हुई शुरु.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 1:51 PM IST

चित्रकूट: मानिकपुर विधानसभा 237 उपचुनाव की गिनती भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. बता दें कि मतगणना 8 बजे से शुरू होनी थी लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के चलते देरी से शुरु हुई. इस विधानसभा सीट पर 3,38,116 मतदाताओं में से 1,77,204 मतदाताओं ने 9 प्रत्याशियों को वोट किया था. मतगणना के लिए 14 टेबल और 76 कर्मचारी ईवीएम से मतगणना कर रहे हैं. मानिकपुर विधासभा सीट की मतगणना का कार्य 30 चरणों में पूरा कर लिया जाएगा.

मानिकपुर विधानसभा सीट पर मतगणना.

चित्रकूट: मानिकपुर विधानसभा 237 उपचुनाव की गिनती भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. बता दें कि मतगणना 8 बजे से शुरू होनी थी लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के चलते देरी से शुरु हुई. इस विधानसभा सीट पर 3,38,116 मतदाताओं में से 1,77,204 मतदाताओं ने 9 प्रत्याशियों को वोट किया था. मतगणना के लिए 14 टेबल और 76 कर्मचारी ईवीएम से मतगणना कर रहे हैं. मानिकपुर विधासभा सीट की मतगणना का कार्य 30 चरणों में पूरा कर लिया जाएगा.

मानिकपुर विधानसभा सीट पर मतगणना.
Intro:चित्रकूट मानिकपुर 237 उप चुनाव की गिनती भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरू हो रही है बतादे 8 बजे से मतगढना शुरू होनी थी।पर तकनीकी गड़बड़ियों के चलते पहला रुझान 9:30 बजे आएगा।338116 मतदाताओं के सापेक्ष 177204 मतदाताओं ने 9 प्रत्यासियो को वोट किया था ।


Body:।338116 मतदाताओं के सापेक्ष 177204 मतदाताओं ने 9 प्रत्यासियो को वोट किया था ।मतगणना के लिए14 टेबल और76 कर्मचारी ई वीएम से मतगणना करेंगे ।यह मतगणना30 राउंड की होगी।।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.