चित्रकूट: प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आज चित्रकूट पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से रूबरू होते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया. साथ ही समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि डकैत, माफिया, दंगाई, अपराधी, समाजवादी पार्टी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप में से जुड़ा है. विकास के लिए स्पष्ट सोच होनी चाहिए. अगर धन कम हुआ, तो उसके लिए हमारा बुलडोजर भाई काफी है.
चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा 236 के भाजपा प्रत्याशी चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय (BJP candidate Chandrika Prasad Upadhyay) और 237 अपना दल के प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई दोनों समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. जब लोकसभा चुनाव होंगे, तब तक हर घर में पेयजल की व्यवस्था हो जाएगी, जो बोतल का पानी आप लोग ₹10 से ₹20 में लेते थे, वह नल के माध्यम से आपके घर तक पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सियासी गलियारों में राजा भैया के बीजेपी से नज़दीकियों के चर्चे तेज, जाने क्या है वजह...
सपा, कांग्रेस और बसपा को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि डकैतों का सफाया पहले भी हो सकता था, लेकिन यह पार्टियां डकैतों का इस्तेमाल अपने लिए करते थे. एक डकैत गांवों में डकैती डालता था, तो दूसरा सतना (मध्य प्रदेश) में बैठकर विकास की योजनाओं में डकैती डालता था. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लगभग पूर्ण हो चुका है और होली के बाद धूम-धड़ाके के साथ राष्ट्र को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे समर्पित किया जाएगा. चित्रकूट के डिफेंस कॉरिडोर से तोपे बनेगी, जिसे देश के जवान दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
पर्यटन के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि भगवान पुरुषोत्तम राम के साथ सौहार्द बनाने वाले ऋषि वाल्मीकि के आश्रम लालापुर का भी विकास होगा. यही नहीं हमारे संत बाबा तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में समग्र विकास होगा. राजापुर में रामायण शोध संस्थान भी बनवाया जाएगा. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का हर पेशेवर अपराधियों, डकैतों, माफिया, दंगाई के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है. चित्रकूट में डकैतों के कारण विकास रुका था. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कहा कि विकास के लिए पैसा कहां से लाओगे. इस जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि स्पष्ट सोच होनी चाहिए बाकी जो बचेगा उसके लिए हमारा बुलडोजर भाई काफी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप