चित्रकूट: जिले में ग्रामीणों को ग्राम प्रधान और उसके शिक्षक बेटे की शिकायत करना भारी पड़ गया है. कर्वी कोतवाली पुलिस ने 48 ग्रामीणों सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पहाड़ी थाना क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव के कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इस समय धान की रोपायी चल रही है जो उनकी फसलों को अन्ना मवेशी बर्बाद कर देते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि अस्थाई गोशाला में कुछ मवेशियों को खानापूर्ति के लिए बांधा गया है और रात में छोड़ दिया जाता है. उनके गांव की ग्राम प्रधान महिला है और प्रधानी उनका बेटा चलाता है. वह उनके गांव में सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात है. अगर उनके पास किसी भी समस्या को लेकर जाते हैं तो वह उनको गाली-गलौज करके भगा देता है. अधिकारियों से शिकायत करने पर वह जान से मारने की धमकी भी देता है.
ग्रामीणों ने इस मामले में जिले के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है. ग्राम प्रधान और उसके शिक्षक बेटे से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाने पहुंचे. ग्रामीण शिक्षक बेटे की शिकायत करने बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास गए हुए थे. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मदद करने के बजाय पुलिस को बुलाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.