चित्रकूटः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा की सदस्यता अभियान की समाप्ति पर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 समाप्त होने के उपलक्ष्य पर देश में 370 छोटी जनसभाएं और 35A की समाप्ति पर 35 बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. इन जन सभाओं के लिए प्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ को चुना गया है.
इसे भी पढ़ें- अन्नदाता पार्टी ने मानिकपुर विधानसभा उपचुनाव में घोषित किया उम्मीदवार
पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए बुलाई बैठक
चित्रकूट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में प्रदेश स्तर, मंडल स्तर और जिला स्तर के अलावा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि कुछ सीटों से विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तर, मंडल स्तर और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. इसके साथ ही उन्हें सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए.
मोदी की तारीफों के बांधे पुल
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अनुच्छेद-370 और 35A हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बहुत बदलाव आएंगे. अब जम्मू कश्मीर के नागरिक समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर सरकारी लाभों का फायदा उठा सकेंगे. प्रधानमंत्री आवास शौचालय योजना, किसान निधि और आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी लाभ मिलेगा.