चित्रकूटः कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) के विवादित बयान को लेकर चित्रकूट के भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राम भक्तों को राक्षस बताने वाले राशिद अल्वी मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि उन्हीं की तरह सलमान खुर्शीद (salman khurshid) ने भी एक किताब निकाली है, जिसमें अनर्गल बयानबाजी है. कांग्रेस नेताओं के लिए धरातल पर कुछ बचा नहीं है.
वास्तव में कांग्रेस के लिए कोई जनाधार नहीं बचा है. इस वजह से कांग्रेस नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं. निराशा और हताशा के कारण ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व में अग्रणी हो रहा है इसलिए इन्हें हजम नहीं हो रहा है.
100 करोड़ लोगों को भारत में वैक्सीन लग चुकी है, जिससे ये लोग अपना आपा खोते जा रहे हैं और निराशा में ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति करने वाली यह कांग्रेस आज हमें राक्षस की उपाधि दे रही है. हम जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं, यह इन्हें पच नहीं रहा है.
राशिद अल्वी जैसे कांग्रेस नेताओं को कौन गंभीरता से लेता है. ऐसे नेता सिर्फ बांटने का काम करते हैं. इसी से वह अपनी रोटी सेंकते हैं. वह चाहते हैं कि धार्मिक उन्माद और बढ़े जिससे उन्हें फायदा मिले. हिंदू या मुस्लिम कोई भी उनके बहकावे में आने वाला नहीं है. अब लोग विकास चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व की भाजपा सरकार विकास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः राशिद अल्वी ने दिया विवादित बयान, राम भक्तों को बताया राक्षस
गौरतलब है कि बीते दिनों एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की थी. उन्होंने कहा था कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसको लेकर पलटवार भी किया था. इसी कड़ी में अब चित्रकूट के भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने बयान जारी किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप