चित्रकूट: किसानों तक प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना पहुंचाने के लिए एक जन जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जन सेवा केंद्र के संचालक और कृषि विभाग से सबंधित कर्मचारी के अलावा समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया.
प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के लिए जन जागरूकता अभियान
- किसानों तक सरकार की स्कीम पहुंचाने के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
- योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए बाइक रैली निकाली गई.
- रैली में जनसेवा केंद्र के संचालक और कृषि विभाग से सबंधित कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
- बीमित किसानों को प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: कल्याणकारी योजनाओं की मंडलीय समीक्षा बैठक, CAA के विरोध पर हुई बात
चित्रकूट में फसलों की कम पैदावार से होनेवाले नुकसान से सुरक्षा के लिए गेहूं की फसल की बीमित राशि का एलान किया गया है. जिसके लिए किसानों को 750 रुपये की प्रीमियम राशि पर 50 हजार रुपये का बीमा मिलने की संभावना है.