चित्रकूट: जिले में उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंच रही है. वहीं गैस कंपनी सुदूर के गांव में पहुंचकर गैस वितरण कर रही है. वही बैंक ने गरीब ग्रामीणों के समय व आने-जाने में लगे किराए की बचत का भी ख्याल रखा है. बैंक ने संबंधित बैंक मित्रों को गांव में ही भेजकर पैसों का लेनदेन मौके पर ही करवा रही है.
बता दें कि चित्रकूट के सुदूर के गांवों में भी उज्जवला गैस के लाभार्थियों के खाते में पहुंची धनराशि से लाभार्थी गैस सिलेंडर भरवा रहे हैं. साथ ही लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए कामदगिरि गैस एजेंसी ने स्वयं अपने वाहन से इनके गांव में सिलेंडर पहुंचाया है. वही संबंधित बैंक के बैंक मित्रों ने मौके पर पहुंचकर धनराशि आहरित करवाई, जिससे लोगों की मदद हो सके.
बता दें कि मारकुंडी चित्रकूट का सुदूर का गांव है और इसकी गैस एजेंसी मानिकपुर विकासखंड में है. इसकी दूरी इस गांव से लगभग 30 किलोमीटर होने के चलते ग्रामीणों को मौके पर पहुंचने के लिए लगभग 100 रुपये खर्च में पड़ते हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते लाभार्थियों को मानिकपुर पहुंचने में काफी दिक्कतें भी हो रही थीं. इसको देखते हुए गैस एजेंसी सर्विस ने मौके पर ही गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया.
इसे भी पढ़ें: UP में 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट होंगे सील, आज रात 12 बजे से लागू होगा फैसला
लाभार्थियों के खातों में केंद्र सरकार ने वृद्धा व विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि व अन्य तरह की योजनाओं के लाभार्थियों को बैंक खातों में पैसे भेजने शुरू कर दिए हैं. बैंकों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए संबंधित बैंकों ने अपने बैंक मित्रों को मौके पर भेजकर लाभार्थियों के खातों से पैसा आहरित करवाया है.