ETV Bharat / state

परिजनों का आरोप, पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत - बुलंदशहर क्राइम की खबरें

यूपी के बुलंदशहर में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है. युवक के परिजनों ने खुर्जा कोतवाली में युवक की मौत होने और पुलिस का ग्रामीणों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है.

पुलिस हिरासत में प्रेमी की मौत
पुलिस हिरासत में प्रेमी की मौत
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:22 PM IST

बुलंदशहर: जिले में गैर जातीय युवती के साथ फरार हुए प्रेमी युवक की खुर्जा थाने में मौत हो गई. इसके बाद पुलिसवालों ने परिजनों को सूचना दिए बिना युवक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. युवक के परिजनों ने खुर्जा कोतवाली में युवक की मौत होने और पुलिस का ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों को जानकारी दिए बिना अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते एसएसपी.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दावा किया है कि युवक को कल ही परिजनों के सपुर्द कर दिया गया था. युवक ने घर पर आत्महत्या की है और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है. एसएसपी ने पुलिस पर लगे आरोपों के चलते मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराकर कार्रवाई करने का दावा किया है. यहां पर सवाल ये उठता है कि युवक के फांसी लगाने के बाद उसका पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया. हालांकि थाने में लगे सीसीटीवी की फुटेज मामले का खुलासा कर सकती है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी की फुटेज को लेकर चुप्पी साधे हुए है.


ग्रामीणों के साथ मिलकर किया अंतिम संस्कार

सोनू की मां और उसके भाई की माने तो सोनू गांव की एक दूसरी जाति की युवती से प्रेम करता था और उसे लेकर चला गया था. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था. आरोप है कि खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस की कस्टडी में सोनू की मौत हो गई. खुर्जा पुलिस शनिवार सुबह सोनू के शव को लेकर श्मशान घाट पहुंची और गांव के कुछ लोगों को बुलाकर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया. सोनू के परिजनों की मानें तो पुलिस ने ग्रामीणों से मुंह न खोलने के लिए दबाव भी डाला और गांव से बहिष्कार करवाने तक की धमकी दे डाली.


दो दिन बाद थी शादी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को जिस युवती को लेकर सोनू फरार हुआ था. उसकी दो दिन बाद शादी होने वाली थी. पुलिस ने 10 दिसंबर को प्रेमी युगल को पकड़ लिया था. प्रेमिका ने अपने बयान में प्रेमी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने और अपने ही परिजनों के साथ जाने की बात कही थी. इसके बाद युवक सोनू को शुक्रवार रात में परिजनों के सुपर्द कर दिया गया था. एसएसपी कस्टोडियल डेथ के मामले में एसडीएम खुर्जा और एसपी की दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर मजिस्ट्रेट जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं.

बुलंदशहर: जिले में गैर जातीय युवती के साथ फरार हुए प्रेमी युवक की खुर्जा थाने में मौत हो गई. इसके बाद पुलिसवालों ने परिजनों को सूचना दिए बिना युवक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. युवक के परिजनों ने खुर्जा कोतवाली में युवक की मौत होने और पुलिस का ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों को जानकारी दिए बिना अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते एसएसपी.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दावा किया है कि युवक को कल ही परिजनों के सपुर्द कर दिया गया था. युवक ने घर पर आत्महत्या की है और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है. एसएसपी ने पुलिस पर लगे आरोपों के चलते मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराकर कार्रवाई करने का दावा किया है. यहां पर सवाल ये उठता है कि युवक के फांसी लगाने के बाद उसका पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया. हालांकि थाने में लगे सीसीटीवी की फुटेज मामले का खुलासा कर सकती है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी की फुटेज को लेकर चुप्पी साधे हुए है.


ग्रामीणों के साथ मिलकर किया अंतिम संस्कार

सोनू की मां और उसके भाई की माने तो सोनू गांव की एक दूसरी जाति की युवती से प्रेम करता था और उसे लेकर चला गया था. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था. आरोप है कि खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस की कस्टडी में सोनू की मौत हो गई. खुर्जा पुलिस शनिवार सुबह सोनू के शव को लेकर श्मशान घाट पहुंची और गांव के कुछ लोगों को बुलाकर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया. सोनू के परिजनों की मानें तो पुलिस ने ग्रामीणों से मुंह न खोलने के लिए दबाव भी डाला और गांव से बहिष्कार करवाने तक की धमकी दे डाली.


दो दिन बाद थी शादी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को जिस युवती को लेकर सोनू फरार हुआ था. उसकी दो दिन बाद शादी होने वाली थी. पुलिस ने 10 दिसंबर को प्रेमी युगल को पकड़ लिया था. प्रेमिका ने अपने बयान में प्रेमी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने और अपने ही परिजनों के साथ जाने की बात कही थी. इसके बाद युवक सोनू को शुक्रवार रात में परिजनों के सुपर्द कर दिया गया था. एसएसपी कस्टोडियल डेथ के मामले में एसडीएम खुर्जा और एसपी की दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर मजिस्ट्रेट जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.