बुलन्दशहर: जिले में मंगलवार को शहर के बीचोबीच स्थित काला आम चौराहे पर एक युवक का हेलमेट न होने पर उसका चालान काट दिया गया, युवक को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने साथियों के साथ शहर के बीचोबीच स्थित चौराहे पर हंगामा काटना शुरू कर दिया.
चौराहे पर हंगामा
युवक ने अपने साथियों के साथ शहर के बीचोबीच स्थित चौराहे पर हंगामा काटना शुरू कर दिया. पहले तो एआरटीओ प्रवर्तन आनन्द निर्मल और उनके सहयोगी कर्मचारी उसे बर्दाश्त करते रहे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो एआरटीओ को भी गुस्सा आ गया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में युवक को गाड़ी में बैठाने लगे.
अफरा-तफरी का माहौल
इस दौरान वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं दूसरी तरफ खुद को घिरा देख युवक और भी तेज-तेज चिल्लाने लगा. फिलहाल किसी तरह युवक को एआरटीओ प्रवर्तन के सहयोगी कर्मियों ने युवक को गाड़ी में बिठाया. पूछताछ में उक्त युवक ने बताया कि वह अंडरटेकिंग गवर्नमेंट सेक्टर की एक कंपनी में फोरमैन का काम करता है. हेलमेट का चालान कटने के बाद युवक ने वाहन चेकिंग के तरीके पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और शोर मचाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- आचार्य सत्येंद्र दास बोले, सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला स्वागत योग्य
हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, इसी बीच वहां से गुजर रहे सीओ नगर मौके पर पहुंचे और हालात संभालने के लिए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया. अभी भी सभी से पूछताछ चल रही है. हंगामा करने वाले युवक विजय प्रकाश नाग ने एआरटीओ आनन्द निर्मल और उनके सहयोगी कर्मचारियों पर कई आरोप लगाए हैं.