बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र में हुई हिंसा से पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी. इस मामले मे एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें योगेशराज समेत किसी बजरंग दल कार्यकर्ता को हत्या का आरोपी नहीं माना है. एसआईटी ने कुल 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावटी चौकी पर तीन दिसम्बर को हुई हिंसा और आगजनी के दौरान एक इंस्पेक्टर समेत एक नवयुवक की मौत हो गयी थी. इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में एसआईटी ने आज कोर्ट में 38 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी. इसमें 33 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत बलवे की अन्य धाराओं में चार्जशीट लगाई गई है. एसआईटी ने कोर्ट में तीन हजार तीन सौ पेज की केस डायरी और 103 पेज की चार्जशीट दाखिल की है.
स्याना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महाव गांव में 3 दिसंबर को गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद हिंसा भड़क गई थी. वहीं स्थानीय चौकी पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया था. इसके बाद एकाएक वहां भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई और इसी बीच चौकी पर आगजनी पथराव और तोड़फोड़ की गई. इसमें एक इंस्पेक्टर की जान चली गई. साथ ही इसमें चिंगरावटी गांव के नवयुवक सुमित की भी जान चली गई थी.
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 38 लोगों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मौके पर एसपी सिटी ने कहा कि कुछ लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में साक्ष्य पाए गए हैं. इनके विरुद्ध चार्जशीट पेश की गई है. अभी इस मामले में विवेचना चल रही है. इलमें जो भी अन्य तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.