बुलंदशहर: जनपद में शुक्रवार को वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा सीएए के समर्थन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान मंच से सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपाई अपनी अपनी बात रख रहे थे, तभी अचानक से एक महिला अधिवक्ता ने सबका साथ सबका विकास बोले जाने पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेताओं पर जमकर व्यंग बाण छोड़ने शुरू कर दिए, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
शुक्रवार को वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा सीएए के मुद्दे पर अधिवक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के बड़े राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के आने का कार्यक्रम था, लेकिन अंतिम क्षणों में उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया और कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा को आना पड़ा. भाजपा विधायक संजय शर्मा और भाजपा के स्याना से विधायक देवेंद्र लोधी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
महिला अधिवक्ता ने बीजेपी पर लगाया जातिवाद का आरोप
कार्यक्रम के मंच से सीएए के बारे में जागरूकता को लेकर बातें चल रही थीं, तभी अचानक से महिला अधिवक्ता पूनम यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने भरे सभागार में ऊंची आवाज में अपनी बात रखना शुरू कर दिया. उन्होंने भाजपाइयों को हिदायत देते हुए कहा कि वह सबका साथ सबका विकास की बात न करें. साथ ही उन्होंने अपने मामले का हवाला देते हुए बताया कि वह पिछले कुछ महीनों तक एडीजीसी क्राइम के पद पर बुलंदशहर में थी, लेकिन बाद में उन्हें यादव बिरादरी का होने की वजह से एडीजीसी क्राइम की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया.
इसे भी पढे़ं:- राहुल गांधी के बयान पर स्वतंत्र देव सिंह का पलटवार, कहा- पागल हो गए हैं कांग्रेसी