बुलंदशहर: जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का उसी के घर में शव मिला है. मृतक महिला के परिवार वालों का आरोप है कि मामूली विवाद में पति ने नुकीली चीज से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति-पत्नी में हुआ था विवाद
बतादें कि खुर्जा नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना घर चलाती थी. जानकारी के मुताबिक महिला का पति ईद से एक दिन पहले ही घर आया था, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और पति ने नुकीली वस्तु से पत्नी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतका की बहन का कहना है कि उसका पति अक्सर लड़ता रहता था और दो दिन पहले भी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उसके पति ने मोबाइल तोड़ दिया था.
घटना के बारे में जानकारी मिली है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी घटनास्थल से फरार हैं, शीघ्र गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
सुरेश कुमार, सीओ खुर्जा