बुलंदशहर: गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में CAA और NRC के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की. वहीं शुक्रवार को भी हालात बेकाबू रहे. जिले में भी हजारों की भीड़ सड़कों पर उतर आई और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इंस्पेक्टर की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: CAA और NRC के खिलाफ यूपी के कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन
कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपर कोट इलाके में प्रदर्शनकारी लगातार बवाल कर रहे हैं. साथ ही पुलिस पर भी जमकर पत्थरबाजी की जा रही है. वहीं पुलिस की तरफ से भी बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. इलाके में पूरी तरह से ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से स्थित पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुटा हुआ है.
पुलिस प्रशासन ने बुलंदशहर में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. दरअसल सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक दुष्प्रचार को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है.