बुलंदशहर: जिले के नगर कोतवाल क्षेत्र में कुछ युवकों का तेज रफ्तार चलती कार में आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार सवार युवक तेज रफ्तार चलती कार की खिड़कियों से आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं. बेखौफ युवक अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जान जोखिम में डालकर भीड़भाड़ जैसे इलाकों में जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल नगर क्षेत्र में पूरी तरह से पेट्रोलिंग की जा रही है और वो स्वयं भी देर रात्रि तक गश्त पर थे. अन्य पुलिस के अधिकारी खुद भी लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर रहते हैं, ऐसे में वह खुद भी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह वीडियो कहीं पुराना तो नहीं है. उन्होंने कहा कि वह जांच कराने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही जिस मार्ग का यह वीडियो है, वहां के आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ करने की कोशिश कर रही है.