बुलंदशहर: जिले के बीसा कॉलोनी में एक दबंग युवक ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर एक किराना व्यापारी को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. धमकी के बाद व्यापारी दहशत में आ गया और चुप्पी साध गया लेकिन, घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई. पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
घटना का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति अपने पुत्रों और अन्य युवकों के साथ मिलकर एक किराना व्यापारी को तमंचा दिखाकर धमका रहा था. शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए. वायरल वीडियो में युवक अपने हाथ में तमंचा लेकर भागते हुए दिखाई दे रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए. इस संबंध में नगर पुलिस को वीडियो के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
नगर पुलिस की जांच में पता चला कि यह वीडियो बीसा कालोनी का है. जहां एक परचून व्यापारी को आरोपी पक्ष द्वारा तमंचा दिखाकर धमकी दी गई थी. इस मामले में पीड़ित व्यापारी राहुल राणा निवासी बीसा कालोनी की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि 3 मार्च को वह बीसा कालोनी स्थित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. उसी दौरान मस्जिद वाली गली निवासी इमरान अपने हाथों में तमंचा लेकर आया. उसके साथ इमामुद्दीन और सोनू भी थे. इन लोगों ने व्यापारी को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.
इस संबंध में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.