ETV Bharat / state

वैभव हत्याकांड के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों की पिटाई से हुआ था घायल - बच्चे का अपहरण

वैभव हत्याकांड के आरोपी की इलाज के दौरान मौत (Accused died during treatment) हो गई. बुधवार को खानपुर के गांव सौझना झाया में वैभव की हत्या कर दी थी.

Etv Bharat
शव का सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:15 PM IST

बुलंदशहर: वैभव हत्याकांड में बुधवार देर रात को आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Accused died during treatment) हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि बुधवार को गांव सौझना झाया में वैभव का अपहरण करके हत्या कर दी गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए भेज दिया था.

थानाध्यक्ष नरेश धीमान ने बताया कि परिजनों को मौत की जानकारी दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक जिले के खानपुर के गांव सौझना झाया में बुधवार सुबह डेढ़ साल के वैभव की पड़ोस में ही रहने वाले सिरफिरे युवक ने गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी उसे घर में अकेला देखकर अपने साथ ले गया था. परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन की तो गांव के पास के खेत में बच्चे का सिर विहीन शव पड़ा हुआ मिला. आरोपी खेत के बाहर खड़ा था. ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर घायल कर दिया. पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी का इलाज करा रही थी. इसी दैरान आरोपी की मौत हो गई.

बुलंदशहर: वैभव हत्याकांड में बुधवार देर रात को आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Accused died during treatment) हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि बुधवार को गांव सौझना झाया में वैभव का अपहरण करके हत्या कर दी गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए भेज दिया था.

थानाध्यक्ष नरेश धीमान ने बताया कि परिजनों को मौत की जानकारी दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक जिले के खानपुर के गांव सौझना झाया में बुधवार सुबह डेढ़ साल के वैभव की पड़ोस में ही रहने वाले सिरफिरे युवक ने गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी उसे घर में अकेला देखकर अपने साथ ले गया था. परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन की तो गांव के पास के खेत में बच्चे का सिर विहीन शव पड़ा हुआ मिला. आरोपी खेत के बाहर खड़ा था. ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर घायल कर दिया. पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी का इलाज करा रही थी. इसी दैरान आरोपी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में सिरफिरे में डेढ़ वर्षीय मासूम का काटा गला, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.