बुलंदशहर: जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बुलंदशहर पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. शासन की मंशा के मुताबिक अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जिले की नरोरा थाना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल गैंगस्टर में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी अपराधियों को अवैध असलहे व कारतूस सहित नरोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना डिबाई के दो वांटेड गैंगस्टर किसी वारदात के इरादे से नरोरा राजघाट क्षेत्र में घूम रहे हैं. जिस पर प्रभारी निरीक्षक नरोरा पुलिस फोर्स के तत्काल बताए गए स्थान के समीप पहुंच गए. नरोरा इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि पकड़े गए एक अपराधी का नाम अजीत है, जो कि मोहम्मदपुर खुर्द, थाना छतारी का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपी नरेश पुत्र शंकरलाल, निवासी ग्राम चौहान पुर, थाना निवाई, जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है. दोनों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. नरोरा इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों ही अपराधियों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के 6-6 मामले पंजीकृत हैं.