ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्कर अवैध असलहा संग गिरफ्तार

बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में दो गोकशों को गिरफ्तार किया है. घायल अभियुक्त का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
बुलंदशहर
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:57 PM IST

बुलंदशहर: जनपद के सिकंदराबाद पुलिस की वीरखेड़ा के जंगलों में गोकशों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक शातिर गोकश के पैर में गोली लग गई. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरे गोकश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी गोकशी और गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से पुलिस को एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं.

पुलिस के अनुसार थाना सिकन्द्राबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौकश आसपास के जंगल से आवारा गोवंश पशुओं को जंगल मे बांधकर काटने के लिए इकट्ठा कर रहे हैं. इसके बाद पशुओं को किसी वाहन मे भरकर हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में भेजा जाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की जंगल की तरफ से दो व्यक्ति एक गोवंश को पकड़ककर ले जा रहे थे.

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को आवाज देकर रूकने के लिए कहा, लेकिन दोनों व्यक्ति गोवंश को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम ने दोनों को पीछा किया. बदमाशों से खुद को पुलिस से घिरा देखकर पीछाकर रही टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिससे एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया.पुलिस टीम द्वारा दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

घायल बदमाश की पहचान अमीन पुत्र लालची निवासी ग्राम भरतौली थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर के रुप में हुई है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरे बदमाश की पहचान भूरा पुत्र तौतिया निवासी ग्राम भरतौली थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं. गिरफ्तार दोनों बदमाश अमीन और भूरा कुख्यात गोकश/बदमाश हैं. दोनों बदमाशों को वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.



पुलिस को गोकशोंं को पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और एक रस्सा, तीन छुरी, कुल्हाडी और एक चाकू बरामद हुआ है. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे जंगल मे आवारा घूमती गौवंशो को रात के समय एक स्थान पर बांध कर किसी वाहन को बुला लेते थे. उसके बाद वाहन से हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में ले जाकर काटकर बेंच देते थे.


यह भी पढ़ें:पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत दो घायल, एक गिरफ्तार

कभी-कभी पकड़ी गायें को जो देखने मे कमजोर होती थी उनके तुरंत मौके पर ही काट देते थे और उनके मीट को वाहन से भर कर ले जाते थे. वहीं, कुछ दिन पहले भी करीब 20 गोवंशो को कल्लूपुरा के जंगलो से कैन्टर में भरकर हरियाणा ले जा रहे थे. कि कैन्टर एक भट्टे के पास खेत में पलट गया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए थे. इसके सम्बन्ध में थाना ककोड़ में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़, 1 गिरफ्तार

बुलंदशहर: जनपद के सिकंदराबाद पुलिस की वीरखेड़ा के जंगलों में गोकशों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक शातिर गोकश के पैर में गोली लग गई. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरे गोकश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी गोकशी और गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से पुलिस को एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं.

पुलिस के अनुसार थाना सिकन्द्राबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौकश आसपास के जंगल से आवारा गोवंश पशुओं को जंगल मे बांधकर काटने के लिए इकट्ठा कर रहे हैं. इसके बाद पशुओं को किसी वाहन मे भरकर हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में भेजा जाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की जंगल की तरफ से दो व्यक्ति एक गोवंश को पकड़ककर ले जा रहे थे.

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को आवाज देकर रूकने के लिए कहा, लेकिन दोनों व्यक्ति गोवंश को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम ने दोनों को पीछा किया. बदमाशों से खुद को पुलिस से घिरा देखकर पीछाकर रही टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिससे एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया.पुलिस टीम द्वारा दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

घायल बदमाश की पहचान अमीन पुत्र लालची निवासी ग्राम भरतौली थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर के रुप में हुई है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरे बदमाश की पहचान भूरा पुत्र तौतिया निवासी ग्राम भरतौली थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं. गिरफ्तार दोनों बदमाश अमीन और भूरा कुख्यात गोकश/बदमाश हैं. दोनों बदमाशों को वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.



पुलिस को गोकशोंं को पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और एक रस्सा, तीन छुरी, कुल्हाडी और एक चाकू बरामद हुआ है. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे जंगल मे आवारा घूमती गौवंशो को रात के समय एक स्थान पर बांध कर किसी वाहन को बुला लेते थे. उसके बाद वाहन से हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में ले जाकर काटकर बेंच देते थे.


यह भी पढ़ें:पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत दो घायल, एक गिरफ्तार

कभी-कभी पकड़ी गायें को जो देखने मे कमजोर होती थी उनके तुरंत मौके पर ही काट देते थे और उनके मीट को वाहन से भर कर ले जाते थे. वहीं, कुछ दिन पहले भी करीब 20 गोवंशो को कल्लूपुरा के जंगलो से कैन्टर में भरकर हरियाणा ले जा रहे थे. कि कैन्टर एक भट्टे के पास खेत में पलट गया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए थे. इसके सम्बन्ध में थाना ककोड़ में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़, 1 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.