बुलन्दशहर: नरसेना थाना क्षेत्र के भगवानपुर घाट गंगा दशहरा पर्व पर गंगा स्नान के लिए गए दो बच्चों की नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमन और अंशुल नाम के ये दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ गंगा में स्नान कर रहे थे. तभी दोनों बच्चे अचानक गायब हो गए. काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चों के शव बरामद हुए. घटना के बाद पुलिस के सहयोग से दोनों किशोरों के शवों को अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया.
कैसे हुई बच्चों की मौत
- गंगा स्नान के लिए गए दो बच्चों की नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई.
- अमन और अंशुल नाम के दोनों बच्चों की उम्र 12 साल थी.
- डॉक्टरों ने बताया कि सांस की नली में पानी जाने से दोनों बच्चों की मौत हो गई.
- इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.