बुलंदशहरः जिले में आए दिन कहीं न कहीं तीन तलाक का मामला लगातार सामने आ ही जाता है. बुधवार को भी एक बार फिर तीन तलाक का एक और मामला सामने आया. राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी के समक्ष पीड़ित महिला पेश हुई और आरोप लगाया कि उसके पति ने कई साल पहले तीन तलाक देकर उसे छोड़ दिया है. अब पीड़िता किसी तरह अपने माता-पिता के साथ रह कर गुजर-बसर कर रही है. फिलहाल महिला आयोग की सदस्य ने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं.
4 साल पहले हुआ था निकाह
जिले के नरसेना थाना क्षेत्र अंतर्गत गेसूपुर गांव की रहने वाली फातिमा का निकाह करीब 4 साल पहले दिल्ली के सीमापुरी क्षेत्र में हुआ था. फातिमा का कहना है कि इसका पति एक पेशेवर मुजरिम है, जो आए दिन चोरी और अवैध वसूली जैसे कृत्यों में संलिप्त रहता था. बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य के समक्ष पेश होकर उसने फरियाद लगाते हुए कहा कि उसके पति ने उसे तीन साल पहले तलाक देकर रिश्ता समाप्त कर लिया और किसी अन्य युवती से निकाह कर लिया.
पढे़ं- आगरा: पति-पत्नि में हुआ तलाक, पति ने साले पर फेंका तेजाब
फातिमा का आरोप है कि उसके पति का कई अन्य महिलाओं से भी अवैध संबंध थे. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति ने मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. वहीं राज्य महिला आयोग सदस्या मीना कुमारी ने तत्काल कोतवाली प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश देते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने को कहा. फरियादी के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का पति गुंडों के जरिए धमकी भी देता है.