बुलंदशहर: जिले में शुक्रवार को परिवहन विभाग ने एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान यातायात के नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक भी किया गया है. 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह में हर दिन यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गए थे.
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
11 जनवरी से शुरू हुए 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुक्रवार 17 जनवरी को धूमधाम से समापन हुआ है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए थे.
इसे भी पढ़ें-PM मोदी से चर्चा, बुलंदशहर से 5 स्टूडेंट्स को मिला निमंत्रण
कैडेट्स के साथ निकाली जनजागरूकता रैली
जिले में परिवहन विभाग ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया है. इस मौके पर एनसीसी की 41व 36 बटालियन के कैडेट्स के साथ जनजागरूकता रैली निकाली है. इस अवसर पर बुलन्दशहर के नगर के बीचों बीच स्थित कालाआम चौराहा से जनजागरूकता रैली निकाली गई.
एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को किया जागरूकता
एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन और एनसीसी दोनों बटालियन से जुड़े अधिकारी भी जनजागरूकता रैली में पूरे समय साथ रहे.