ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 81 दिन तक गरीबों की सेवा में जुटी रही टिकैत रसोई, किया गया समापन - भारतीय किसान यूनियन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार को टिकैत रसोई का समापन किया गया. यह टिकैत रसोई पिछले 81 दिनों से गरीबों को खाना खिलाने में जुटी हुई थी. वहीं अनलॉक-1 में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रसोई का विधिवत समापन किया.

tikait rasoi concludes on 81st day
टिकैत रसोई का समापन किया गया
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 2:04 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: देशभर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद जनपद में टिकैत रसोई चलाई गई थी. यह टिकैत रसोई स्याना इलाके में 25 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चलाई थी. इसके माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य किया जाता था. वहीं आज 81वें दिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रसोई का विधिवत समापन किया.

जनपद के स्याना क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद से टिकैत रसोई के नाम से जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई थी. यह रसोई किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संचालित किया था. इसमें मुख्य रूप से संगठन के एनसीआर क्षेत्र के महामंत्री मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में जरूरतमंदों के लिए रसोई का संचालन हर दिन किया जा रहा था.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया समापन
इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जरूरतमन्दों तक खाना पहुंचाया था. इस बारे में संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि लॉकडाउन में राहत होने पर टिकैत रसोई का समापन किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने टिकैत रसोई का समापन किया.

तौल केंद्र की स्थापना की मांग
इसके साथ ही उन्होंने जिला बुलंदशहर के कार्यकर्ताओं में पदाधिकारियों के इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया. प्रेस वार्ता के जरिए उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से जागरूक रहने के लिए अपील भी की. इस दौरान उन्होंने मक्का की फसल के लिए तौल केंद्र शीघ्र स्थापित करने की भी मांग रखी. एसडीएम स्याना से किसानों के सामने आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की.

किसानों को उचित मूल्य देने की मांग
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने जो रेट निकाला है, उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई भी सरकारी कांटे नहीं लगे हैं. उन्होंने सरकार पर मक्का की फसल को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसानों की फसल की सरकार ने जो रेट निकाली है, जब तक वह किसानों को नहीं मिलेगी तब तक चुप नहीं बैठेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुनः टिकैत रसोई का संचालन किया जाएगा.

बुलंदशहर: देशभर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद जनपद में टिकैत रसोई चलाई गई थी. यह टिकैत रसोई स्याना इलाके में 25 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चलाई थी. इसके माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य किया जाता था. वहीं आज 81वें दिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रसोई का विधिवत समापन किया.

जनपद के स्याना क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद से टिकैत रसोई के नाम से जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई थी. यह रसोई किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संचालित किया था. इसमें मुख्य रूप से संगठन के एनसीआर क्षेत्र के महामंत्री मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में जरूरतमंदों के लिए रसोई का संचालन हर दिन किया जा रहा था.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया समापन
इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जरूरतमन्दों तक खाना पहुंचाया था. इस बारे में संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि लॉकडाउन में राहत होने पर टिकैत रसोई का समापन किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने टिकैत रसोई का समापन किया.

तौल केंद्र की स्थापना की मांग
इसके साथ ही उन्होंने जिला बुलंदशहर के कार्यकर्ताओं में पदाधिकारियों के इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया. प्रेस वार्ता के जरिए उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से जागरूक रहने के लिए अपील भी की. इस दौरान उन्होंने मक्का की फसल के लिए तौल केंद्र शीघ्र स्थापित करने की भी मांग रखी. एसडीएम स्याना से किसानों के सामने आ रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की.

किसानों को उचित मूल्य देने की मांग
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने जो रेट निकाला है, उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई भी सरकारी कांटे नहीं लगे हैं. उन्होंने सरकार पर मक्का की फसल को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसानों की फसल की सरकार ने जो रेट निकाली है, जब तक वह किसानों को नहीं मिलेगी तब तक चुप नहीं बैठेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुनः टिकैत रसोई का संचालन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.