बुलंदशहर: जिले में कोरोना को मात देने के लिए खुर्जा में पुलिस और प्रशासन ने अब कुछ चुनिंदा छात्रों को जोड़ा है. ये छात्र होम क्वारंटाइन किए गए लोगों से प्रत्येक दिन मोबाइल फोन के जरिए संपर्क करेंगे. साथ ही सवेरा योजना के तहत सीनियर सिटीजन से भी संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट देंगे.
चार छात्रों की बनाई गई टीम
खुर्जा की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा प्रिया ने कोरोना को हराने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. मजिस्ट्रेट ने 4 छात्रों को वालंटियर के तौर पर जिम्मेदारी दी है. साथ ही चारों युवाओं को ऐसे लोगों की सूची सौंपी है, जिन्हें खुर्जा में होम क्वारंटाइन किया गया है. इतना ही नहीं पुलिस विभाग की तरफ से चलाई जा रही सवेरा योजना के खुर्जा नगर में रजिस्टर्ड सीनियर सिटीजंस से भी ये टीम संपर्क कर उनकी भी सुध लेगी.
वॉलंटियर्स फोन कॉल के जरिए लोगों की सुनेंगे समस्या
पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने सवेरा योजना की शुरुआत प्रदेश में की थी. खुर्जा पुलिस की तरफ से तैयार की गई दूसरी सूची खुर्जा में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की है. ये वॉलंटियर इन सभी लोगों के संपर्क में फोन कॉल के जरिए इनकी समस्या सुनेंगे. इसके बाद पुलिस, प्रशासन की तरफ से उसका समाधान किया जाएगा.
इस कार्य के लिए चारों स्वयंसेवकों को खुर्जा क्वारंटाइन केंद्रों पर रहने वाले लोगों से अपडेट लेते रहना है, जिनमें राजा गौतम, आरती राजौरा, दुष्यंत कुमार गौतम और सिमरन राजौरा शामिल हैं. चारों छात्रों को एक टीम में जोड़ा गया है.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
खुर्जा एसडीएम ने बताया कि खुर्जा पुलिस और प्रशासन के सहयोग से बनी ये स्वयंसेवकों की टीम समय-समय पर इन सभी लोगों को फोन कर कोरोना के लक्षण संबंधित सवाल पूछेंगे. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने की पुष्टि होती है, तो इन वॉलंटियर्स की मदद से तत्काल खुर्जा एसडीएम को सूचित किया जाएगा.
NREC डिग्री कॉलेज के ये चारों छात्र दिन भर की जानकारी जुटाकर खुर्जा उपजिलाधिकारी को सूचित करेंगे. किसी तरह की बीमारी, दवा की समस्या, खाने-पीने की समस्या या सैनिटाइजेशन के लिए जैसी सभी जानकारी वरिष्ठ नागरिकों की तरफ से इन वॉलंटियर्स को प्राप्त होगी. इसके बाद उस जानकारी को खुर्जा पुलिस-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समय रहते लोगों की समस्या का समाधान कराया जा सके. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन भी कराया जा सके.