बुलंदशहर: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया है. उन्होंने बीते दिनों जिले के गुलावठी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बरती जा रही लापरवाही मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस बारे में विभाग के मंत्री से शिकायत करने की बात कही है. साथ ही कहा कि सम्बन्धित मामले पर जिलाधिकारी से वार्ता भी करूंगी.
सरकारी अस्तपाल में लापरवाही पर लिया संज्ञान
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह सोमवार को बुलंदशहर आईं. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि बीते रविवार को गुलावठी स्थित सीएचसी में जो लापरवाही बरती जा रही थी, उसी प्रकरण पर विभागीय मंत्री से बात करेंगी. वहीं मंगलवार को निजी तौर पर डीएम से भी इस संदर्भ में पूछताछ की बात उन्होंने कही.
बता दें कि बुलंदशहर के गुलावठी स्थित सीएचसी में एक मरीज से रात के 3 बजे बाहर से इंजेक्शन मंगवाया जा रहा था और डिलीवरी के बाद पीड़िता का फिर से टांका भरे जाने के लिए बाहर से धागा खरीदकर मंगवाया जा रहा था. इस बारे में पीड़िता के पति ने अस्पताल कर्मचारी का वीडियो बना लिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिस पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने संज्ञान लिया है.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: अस्पताल में तड़पती रही प्रसव पीड़िता, नर्स ने कहा-नहीं है इंजेक्शन और धागा
सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं और दवाइयां शासन स्तर से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अगर इस तरह से मरीजों को परेशान किया जा रहा है तो इसके लिए जिले के सीएमओ और एसीएमओ समेत अन्य जिम्मेदार अफसरों की बड़ी लापरवाही है. इस प्रकरण को लेकर विभाग मंत्री से बात कही जाएगी.
-सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग