ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अस्पताल में तड़पती रही प्रसव पीड़िता, नर्स ने कहा-नहीं है इंजेक्शन और धागा - बुलंदशहर हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गुलावठी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्टाफ नर्स ने प्रसव पीड़िता के पति को इंजेक्शन और धागे की खातिर रात भर चक्कर लगवाए.

etv bharat
स्टाफ नर्स ने कहा नर्स ने कहा नहीं है इंजेक्शन और धागा.
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 5:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: योगी सरकार भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की कोशिशें कर रही हो, लेकिन स्वास्थ्य महकमें के अधिकारी और कर्मचारी इस पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. जिले के गुलावठी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो तस्वीर बीती रात सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है. यहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने रात के तकरीबन दो बजे प्रसव के समय लगने वाले इंजेक्शन और दवा सहित धागे के लिए रात भर पीड़िता के पति को चक्कर लगवाए.

अस्पताल में तड़पती रही प्रसव पीड़िता.

सीएचसी में नहीं है दवा और इंजेक्शन
भटौना से सौरभ कुमार अपनी पत्नी को प्रसव तकलीफ होने पर जिले के गुलावठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने लेबर पेन के लिए जरूरी इंजेक्शन SYNTO के लिए आधी रात के बाद बाहर से इंजेक्शन मंगाने को दौड़ा दिया.

प्रसव के लिए आईं 24 वर्षीय सुषमा के पति सौरभ कुमार करीब डेढ़ घण्टे सर्दी में गली-गली मेडिकल स्टोर्स से लेकर निजी अस्पताल तक में बताए गए इंजेक्शन को ढूंढते रहे. थक-हारकर जब पुनः अस्पताल पहुंचे तो उनकी पत्नी की डिलीवरी हो गई थी. डिलीवरी के बाद प्रसूता को टांके लगाने के लिए अस्पताल में धागा नहीं होने का हवाला देकर उसे भी बाहर से मंगाया गया.

वीडियो हुआ वायरल
प्रसव के लिए आई सुषमा के पति ने अपने मोबाइल से उस स्टाफ नर्स की बातों को कैद कर लिया. स्टाफ नर्स वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि अस्पताल में न ही इंजेक्शन हैं और न ही धागा.

नर्स को वीडियो में ये भी कहते देखा जा रहा है कि यह सरकारी अस्पताल है, यहां कुछ नहीं है. इसीलिए इतनी रात को बाहर से लाने को कहा गया था. वहीं तुरंत टांके भरने के लिए धागा लाने की भी मांग वीडियो में नर्स करती देखी जा रही हैं. ईटीवी भारत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएन तिवारी से भी इस बारे में बात की तो उन्होंने जिले के बाहर होने की बात कहते हुए इस मामले में लापरवाही को स्वीकार करते हुए कार्रवाई की बात कही.

स्टाफ नर्स के द्वारा रामभरोसे हो रहे प्रसव
इससे भी बड़ी चोंकाने वाली बात तो ये है कि रात्रि में नगर क्षेत्र के इस सरकारी अस्पताल में किसी महिला चिकित्सक की भी ड्यूटी नहीं थी, जबकि स्टाफ नर्स ही सारी जिम्मेदारी गैरजिम्मेदार ढंग से संभाल रही थी.

फिलहाल इस बारे में दिन में रविवार को ड्यूटी पर इमरजेंसी सेवाओं के लिए आए चिकित्सक योगेश शर्मा का कहना है कि लापरवाही हुई है और अपने आलाधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है.

बुलंदशहर: योगी सरकार भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की कोशिशें कर रही हो, लेकिन स्वास्थ्य महकमें के अधिकारी और कर्मचारी इस पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. जिले के गुलावठी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो तस्वीर बीती रात सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है. यहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने रात के तकरीबन दो बजे प्रसव के समय लगने वाले इंजेक्शन और दवा सहित धागे के लिए रात भर पीड़िता के पति को चक्कर लगवाए.

अस्पताल में तड़पती रही प्रसव पीड़िता.

सीएचसी में नहीं है दवा और इंजेक्शन
भटौना से सौरभ कुमार अपनी पत्नी को प्रसव तकलीफ होने पर जिले के गुलावठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने लेबर पेन के लिए जरूरी इंजेक्शन SYNTO के लिए आधी रात के बाद बाहर से इंजेक्शन मंगाने को दौड़ा दिया.

प्रसव के लिए आईं 24 वर्षीय सुषमा के पति सौरभ कुमार करीब डेढ़ घण्टे सर्दी में गली-गली मेडिकल स्टोर्स से लेकर निजी अस्पताल तक में बताए गए इंजेक्शन को ढूंढते रहे. थक-हारकर जब पुनः अस्पताल पहुंचे तो उनकी पत्नी की डिलीवरी हो गई थी. डिलीवरी के बाद प्रसूता को टांके लगाने के लिए अस्पताल में धागा नहीं होने का हवाला देकर उसे भी बाहर से मंगाया गया.

वीडियो हुआ वायरल
प्रसव के लिए आई सुषमा के पति ने अपने मोबाइल से उस स्टाफ नर्स की बातों को कैद कर लिया. स्टाफ नर्स वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि अस्पताल में न ही इंजेक्शन हैं और न ही धागा.

नर्स को वीडियो में ये भी कहते देखा जा रहा है कि यह सरकारी अस्पताल है, यहां कुछ नहीं है. इसीलिए इतनी रात को बाहर से लाने को कहा गया था. वहीं तुरंत टांके भरने के लिए धागा लाने की भी मांग वीडियो में नर्स करती देखी जा रही हैं. ईटीवी भारत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएन तिवारी से भी इस बारे में बात की तो उन्होंने जिले के बाहर होने की बात कहते हुए इस मामले में लापरवाही को स्वीकार करते हुए कार्रवाई की बात कही.

स्टाफ नर्स के द्वारा रामभरोसे हो रहे प्रसव
इससे भी बड़ी चोंकाने वाली बात तो ये है कि रात्रि में नगर क्षेत्र के इस सरकारी अस्पताल में किसी महिला चिकित्सक की भी ड्यूटी नहीं थी, जबकि स्टाफ नर्स ही सारी जिम्मेदारी गैरजिम्मेदार ढंग से संभाल रही थी.

फिलहाल इस बारे में दिन में रविवार को ड्यूटी पर इमरजेंसी सेवाओं के लिए आए चिकित्सक योगेश शर्मा का कहना है कि लापरवाही हुई है और अपने आलाधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है.

Intro: updated...


देर रात को अपनी तड़पती पत्नी को प्रसव के लिए लेकर गए पति को ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने लेबर पेन के लिए जरूरी इंजेक्शन SYNTO के लिए आधी रात के बाद बाहर से इंजेक्शन मंगाने को दौड़ा दिया, टांके भरने के लिए धागा भी हॉस्पिटल में नहीं होने की बात बताकर धागा भी बाहर से मंगाया, इस पूरे घटनाक्रम से बुलंदशहर जिले के गुलावठी स्थित सरकारी हॉस्पिटल की घोर लापरवाही उजागर हुई है,फिलहाल जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई जवाब देते नहीं बन रहा है, देखिए ईटीवी भारत की ये सुपर एक्सक्लूसिव खबर।


नोट...प्रसव के लिए आईं सुषमा के पति के द्वारा बनाया गया वीडियो व इमरजेंसी में ड्यूटी डॉक्टर योगेश शर्मा की बाइट wrape से प्रेषित की जा रही है।


exclusive story....


Body: बुलंदशहर जिले के गुलावठी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो तस्वीर बीते रात सामने आई है वह काफी चौंकाने वाली है, दरअसल लापरवाह सरकारी हॉस्पिटल की जिम्मेदार ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने रात के करीब 2 बजे तकलीफ होने पर प्रसव के लिए क्षेत्र के गांव भटौना से सौरभ कुमार अपनी पत्नी को लेकर गुलावठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे थे।
सौरभ कुमार की पत्नी की तबियत ठीक नहीं थी,हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर तक भी नहीं थी,हालांकि स्टाफ नर्स वहां तैनात थी।

स्टाफ नर्स सम्भाल रही तमाम जिम्मेदारी महिला चिकित्सक का नही था कोई आता पता....

स्टाफ नर्स ने प्रसूता को देखने व एडमिट करने के बाद लेबर पेन के लिए रात्रि में करीब ढाई बजे के करीब कड़कड़ाती सर्दी में बाहर से इंजेक्शन SYNTO लाने का फरमान सुना दिया,

अपनी पत्नी की हालत खराब देखकर पति बेचारा मरता क्या न करता कि स्थिति में था, करीब डेढ़ घण्टे सर्दी में प्रसव के लिए आईं 24 वर्षिय सुषमा के पति सौरभ कुमार गली गली मेडिकल स्टोर्स से लेकर निजी हॉस्पिटल्स तक मैं बताए गए इंजेक्शन को ढूंढते रहे ,थक हारकर जब पुनः हॉस्पिटल पहुंचे तो उनकी पत्नी को डिलीवरी तो हो गयी।
डिलीवरी के बाद प्रसूता को टांके लगाने के लिए , अस्पताल में धागा नहीं होने का हवाला देकर धागा भी बाहर से मंगाया गया।

प्रसव के लिए आईं सुषमा के पति ने स्टाफ नर्स की बयानबाजी का बना लिया वीडियो....

प्रसव के लिए आई सुषमा के पति ने अपने मोबाइल से उस स्टाफ नर्स की बातों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया,स्टाफ नर्स ने कहा कि हॉस्पिटल में न हीं तो इंजेक्शन हैं और न हीं धागा उसे वीडियो में ये भी कहते देखा जा रहा है कि सरकारी हॉस्पिटल है यहान कुछ नहीं है ,इसीलिए इतनी रात को बाहर से लाने को कहा गया था,तो वहीं तुरंत टांके भरने के लिए धागा लाने की भी मांग वीडियो में करती देखी जा रही है।हालांकि पीड़िता के पति ने कई बार डॉक्टर के बारे में भी पूछा तो वहीं बाहर से इंजेक्शन और धागे मंगाने की वजह भी पूछी,तो वहीं उसने सरकारी अस्पताल में सरकारी सुविधाएं न मिलने पर अफसोस जाहिर करते हुए ईटीवी भारत पर अपना दर्द भी बयां किया।



ईटीवी भारत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के एन तिवारी से भी इस बारे में बात की तो उन्होंने भी जिले के बाहर होने की बात कहते हुए इस मामले में लापरवाही को स्वीकार करते हुए कार्रवाई की बात कही।

स्टाफ नर्स के द्वारा रामभरोसे हो रहे प्रसव...

इससे भी बड़ी चोंकाने वाली बात तो ये है कि रात्रि में नगर क्षेत्र के इस सरकारी हॉस्पिटल में किसी महिला चिकित्सक की भी ड्यूटी नहीं थी,जबकि स्टाफ नर्स ही सारी जिम्मेदारी गैरजिम्मेदार ढंग से संभाल रही थी।
फिलहाल इस बारे में दिन में रविवार को ड्यूटी पर इमरजेंसी सेवाओं के लिए आये चिकित्सक योगेश शर्मा का कहना है कि लापरवाही हुई है और अपने आलाधिकारियों को पूरे घठनाक्रम से अवगत करा दिया गया है।

बाइट....सौरभ कुमार ,(पीड़िता के पति)
बाइट.....डॉक्टर योगेश शर्मा,प्रभारी चिकित्सक, सरकारी हॉस्पिटल,गुलावठी।(note... ये बाइट wrape से प्रेषित की जा रही है,

पीटीसी...श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.




Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.