ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना, बोले- BJP के राज में देश में बढ़ी सिर्फ महंगाई - बुलंदशहर में सपा के अखिलेश यादव

बुलंदशहर में निजी प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश में महंगाई चरम सीमा पर है. अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए. उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:25 PM IST

जानकारी देते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बुधवार को बुलंदशहर आगमन पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने जोरदार स्वागत किया. हेलीपैड पर स्वागत के बाद अखिलेश यादव का काफिला पटेल नगर स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा की सुपुत्री के विवाह समारोह में पहुंचा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने केके शर्मा की सुपुत्री को आशीर्वाद दिया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा के राज में देश में महंगाई चरम सीमा पर है. अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए. उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में दो करोड़ शिक्षा का बजट आ रहा है. उसका प्रचार हो रहा है. 20 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट इन्वेस्टर समिट में लाए जा रहे हैं. पहले भी भाजपा सरकार ने डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाने की बात कही थी. आज तक वो धरातल पर नहीं उतरे. भाजपा बताएं अब तक कितने बेरोजगारों को रोजगार दे पाई है. कहा कि इस सरकार ने आम जनता को कोई लाभ नहीं पहुंचाया. सीधा कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है. गौतम अडानी को लेकर अखिलेश यादव बोले जब उद्योगपतियों के साथ सरकार मिल जाए तो जनता का ही नुकसान होता है. दुनिया की रईसों की सूची में आने के बाद बाहर हो जाएं तो भी नुकसान होता है. पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों का बीएचईएल में निवेशक धन लगाया गया. सरकार को सफलता नहीं मिली तो फैसला लेने वाले अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया. सरकार बताए एलआईसी और एसबीआई का पैसा अडानी की जिन कंपनियों में लगा है. उस पर फैसला लेने वालों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी का 2022 नहीं आने वाला है, क्योंकि बीजेपी ने किसानों की 2022 में आय दोगुनी करने का वादा किया था. लेकिन गन्ना किसानों का भुगतान तक नहीं कर पा रही है. सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ शरद पवार तेलंगाना के सीएम और ममता बनर्जी फ्रंट बनाने में माहिर हैं. जबकि नीतीश जी भी प्रयास करने में लगे हुए हैं. मोहन भागवत से बड़ा जानकार कोई नहीं है. भाजपा के लोग रिलीजियस साइंटिस्ट है. यह लोग मूर्तियों को भी दूध दिलवा देते हैं.


यह भी पढ़ें- Meerut Road Accident: भाजपा नेता पर 25 हजार का इनाम घोषित, डरी सहमी पत्नी और मां बैठी धरने पर

जानकारी देते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

बुलंदशहर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बुधवार को बुलंदशहर आगमन पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने जोरदार स्वागत किया. हेलीपैड पर स्वागत के बाद अखिलेश यादव का काफिला पटेल नगर स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा की सुपुत्री के विवाह समारोह में पहुंचा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने केके शर्मा की सुपुत्री को आशीर्वाद दिया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा के राज में देश में महंगाई चरम सीमा पर है. अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए. उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में दो करोड़ शिक्षा का बजट आ रहा है. उसका प्रचार हो रहा है. 20 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट इन्वेस्टर समिट में लाए जा रहे हैं. पहले भी भाजपा सरकार ने डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाने की बात कही थी. आज तक वो धरातल पर नहीं उतरे. भाजपा बताएं अब तक कितने बेरोजगारों को रोजगार दे पाई है. कहा कि इस सरकार ने आम जनता को कोई लाभ नहीं पहुंचाया. सीधा कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है. गौतम अडानी को लेकर अखिलेश यादव बोले जब उद्योगपतियों के साथ सरकार मिल जाए तो जनता का ही नुकसान होता है. दुनिया की रईसों की सूची में आने के बाद बाहर हो जाएं तो भी नुकसान होता है. पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों का बीएचईएल में निवेशक धन लगाया गया. सरकार को सफलता नहीं मिली तो फैसला लेने वाले अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया. सरकार बताए एलआईसी और एसबीआई का पैसा अडानी की जिन कंपनियों में लगा है. उस पर फैसला लेने वालों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी का 2022 नहीं आने वाला है, क्योंकि बीजेपी ने किसानों की 2022 में आय दोगुनी करने का वादा किया था. लेकिन गन्ना किसानों का भुगतान तक नहीं कर पा रही है. सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ शरद पवार तेलंगाना के सीएम और ममता बनर्जी फ्रंट बनाने में माहिर हैं. जबकि नीतीश जी भी प्रयास करने में लगे हुए हैं. मोहन भागवत से बड़ा जानकार कोई नहीं है. भाजपा के लोग रिलीजियस साइंटिस्ट है. यह लोग मूर्तियों को भी दूध दिलवा देते हैं.


यह भी पढ़ें- Meerut Road Accident: भाजपा नेता पर 25 हजार का इनाम घोषित, डरी सहमी पत्नी और मां बैठी धरने पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.