बुलंदशहरः आज भैया दूज का त्योहार है. जनपद में चौक चौराहों पर खासी भीड़-भाड़ देखी जा सकती है. जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति दिनभर बनी रही. वहीं बहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में बहनें घंटों वाहनों का इंतजार करती रहीं.
चौराहों पर बनी रही जाम की स्थिति
भैया दूज का त्योहार देश दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं जनपद में दिन भर शहर के लगभग प्रत्येक इलाके में जाम के झाम से लोगों को जूझना पड़ा. भैया दूज के त्योहार के मौके पर सड़कों पर जहां भाई अपनी बहनों के यहां जाने के लिए फर्राटा भरते देखे गए.
वहीं बहनें भी अपने गंतव्यों तक जाने का वाहनों का इंतजार करती रहीं. नगर के भूड़ चौराहा पर काफी भीड़ दिन भर बनी रही. हालांकि दावे किए गए थे कि अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं. लेकिन उसके बावजूद भी बहनें घण्टों बसों का इंतजार करतीं दिखीं.
भाई के लिए मांगी दुआ
हिन्दू धर्म में भैया दूज के पर्व का अपना अलग ही महत्व है, जिसमें बहनें अपने भाई के स्वस्थ रहने व दीर्घायु के लिए कामना करती हैं. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने सुना था कि यातायात की पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन उसके बावजूद उन्हें वाहनों का इंतजार करना पड़ा.