बुलंदशहर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर स्मृति समारोह में शामिल होने गुरुवार को पूर्व सांसद और महिला अधिकारों के लिए समय समय पर आवाज उठाने वाली सुभाषिनी अली बुलन्दशहर पहुंची. इस मौके पर उन्होंने देश के वर्तमान सभी मुद्दों पर अपनी राय रखी.
'गांधी की विचारधारा से देश सुरक्षित'
सुभाषिनी अली ने बताया कि कि यह देश महात्मा गांधी का है, गोडसे का नहीं. जब तक देश में महात्मा गांधी की विचारधारा रहेगी, तब तक इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता.
इसे भी पढ़ें:- अखिलेश यादव को सिर्फ सैफई का विकास अच्छा लगता है: सुरेश राणा
'गोडसे की राजनीति से देश नहीं चल सकता'
इस मौके पर उन्होंने नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस दिन यह गोडसे का देश बन जाएगा, उस दिन देश बच नहीं सकेगा. गोडसे नफरत की राजनीति के पक्षधर थे और नफरत की राजनीति के आधार पर यह देश नहीं चल सकता है.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: रात्रि विश्राम के बाद संभल रवाना हुई गंगा यात्रा
'सरकार बदलना चाहती है संवैधानिक ढांचा'
वर्तमान सरकार पर भी हमलावर करते हुए सुभाषिनी अली ने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लाकर वर्तमान सरकार देश का संवैधानिक ढांचा बदलना चाहती है. हमारे देश के संविधान में नागरिकता पैदाइश के साथ जुड़ी है, धर्म के साथ नहीं.
'वर्तमान सरकार नहीं कर पा रही विकास'
देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन विकास नहीं हो रहा है. बल्कि संविधान में अलग से कानून जोड़कर और नए एक्ट लाकर देश की जनता को और अधिक उलझाया जा रहा है. वर्तमान सरकार कुछ डेवलेपमेंट नहीं कर सकती.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर में गंगा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, गंगा नदी में छोड़ी गईं 10 हजार मछलियां