बुलंदशहर: हैदराबाद में रेप के बाद हत्या मामले में हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर बुलंदशहर में तमाम संगठन इन दिनों गुस्से में हैं. वहीं शिवसैनिकों ने भी बुधवार अपने गुस्से का इजहार करते हुए जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साए शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
ऐसी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए जल्द बने कानून
- बुलंदशहर में भी शिवसैनिकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.
- उन्होंने इस वीभत्स घटना की आलोचना करते हुए आरोपियों को सरेआम फांसी देने की मांग की.
- इस मौके पर शिवसैनिकों ने बुलंदशहर डीएम दफ्तर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा.
- ज्ञापन में चारों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठाई गई.
- सरकार से जल्द कठोर कानून बनाए जाने की मांग की गई, ताकि ऐसी घटनाओं पर नकेल कसी जा सके.
यह एक दुस्साहसपूर्ण घटना है. सरकार को चाहिए कि आरोपियों को सरेआम जनता के हवाले कर दे.
-विजया गुप्ता, भवानी सेना जिलाध्यक्ष