बुलंदशहर: विधानसभा भ्रमण के दौरान सदर विधायक की गाड़ी गड्ढे में फंस गई. इससे गुस्साए विधायक ने खुद ही गाड़ी से उतरकर गड्ढे को भरना शुरू कर दिया. सदर विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग विधायक के इस वीडियो पर अब जमकर चुटकी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
सदर विधायक प्रदीप चौधरी विधानसभा भ्रमण के दौरान क्षेत्र से लौटते समय अच्छेजा घाट से ऐमनपुर रोड पर गड्ढे को देखकर उसका निरीक्षण कर रहे थे. सदर विधायक प्रदीप चौधरी की गाड़ी इस दौरान गड्ढे में फंस गई. गाड़ी फंसने पर सदर विधायक का पारा हाई हो गया.
उन्होंने संबंधित अधिकारी को तत्काल गड्ढा भरने का निर्देश दिया. सदर विधायक प्रदीप चौधरी का कहना है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सभी सड़को को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए. वहीं, जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि सदर विधायक की शिकायत के बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में मुठभेड़, हार्डवेयर कारोबारी का अपहरण करने वाला गिरफ्तार